ये कर्जमुक्त कंपनी बांटेगी बोनस, शेयरों ने मचाया तहलका, बनाया नया ऑल टाइम हाई, दे चुकी है 11100% का धांसू रिटर्न
11100 फीसदी का दमदार रिटर्न देने वाली एनबीएफसी कंपनी Stellant Securities (India) ने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी की इस घोषणा से इसके शेयर रॉकेट की तरह उड़ गए और 52 वीक का नया हाई बनाया. तो कैसा है कंपनी का कारोबार और क्या है काम जानें डिटेल.

Stellant Securities Bonus share: मुंबई की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Stellant Securities (India) Ltd आजकल सुर्खियों में है. इसके शेयरों ने स्टॉक मार्केट में तहलका मचा दिया है. 2 सितंबर यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों ने 2% का अपर सर्किट मारते हुए 52-वीक का नया हाई बनाया. इतना ही नहीं कंपनी ने बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया. जिसके चलते शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
Stellant Securities के शेयर मंगलवार को अपर सर्किट को छूते ही ₹627.20 प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव ₹614.95 से ऊपर था. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹46.44 करोड़ पहुंच गया.
बोनस इश्यू का ऐलान
Stellant Securities ने शेयरधारकों को तोहफा देते हुए 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है. यानी हर 1 शेयर पर 4 नए फुली पेड-अप बोनस शेयर देगी, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 होगी. इसके लिए कंपनी 29,61,920 बोनस शेयर जारी करेगी, जिसमें ₹2,96,19,200 फ्री रिज़र्व से खर्च करेगी. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, जो 12 सितंबर 2025 है.
तगड़ा तिमाही प्रदर्शन
Q1FY26 में Stellant Securities की नेट सेल्स 603% बढ़कर ₹2.32 करोड़ पहुंच गई, जबकि Q4FY25 में यह ₹0.33 करोड़ थी. कंपनी ने ₹1.70 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल Q1FY25 में ₹0.06 करोड़ का घाटा हुआ था. यानी 2,933% का ज़बरदस्त मुनाफा. खास बात यह है कि ये कंपनी मार्च 2025 तक पूरी तरह कर्ज़मुक्त (Debt-free) है.
वैल्यूएशन और रिटर्न्स
- कंपनी का PE रेशियो 16x है, जबकि इंडस्ट्री PE 37x है
- ROE: 82%, ROCE: 107%
- इसके शेयर की वर्तमान कीमत 627.20 रुपये है. एक साल में इसने 11576% का रिटर्न दिया है.
- 3 साल में इसने 6963 फीसदी और 5 साल में 11,100% का धमाकेदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Suzlon, Bharat Aerospace जैसे दिग्गज क्लाइंट, 22 देशों में दी सर्विस, अब कंपनी लाएगी 850 करोड़ का IPO
कंपनी का कारोबार
Stellant Securities की शुरुआत 1991 में एक येलो पेज पब्लिशर के रूप में हुई थी, जो अब एक फाइनेंशियल कंपनी बन चुकी है. हाल ही में इसने अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में बदलाव कर कंपनी ने NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) के रूप में काम करने की मंज़ूरी ली है. अब यह कंपनी इन्वेस्टमेंट, लोन, लीजिंग, हायर-पर्चेस फाइनेंसिंग और दूसरी क्रेडिट सेवाओं में भी कदम रख चुकी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ACME vs Alpex Solar: सोलर सेक्टर के 2 बाजीगर का मुकाबला! जानें वैल्यूएशन और प्रॉफिट में कौन है स्टार?

इन 2 सेमीकंडक्टर कंपनियों में क्या है खास, दिग्गज भी कर रहें चर्चा, शेयर भी भर रहे उड़ान; गुजरात से नाता

ICICI Bank के स्टॉक में बनेगा पैसा! 2 ब्रोकरेज ने लगाया दांव, बोला- इस भाव तक जाएगा शेयर!
