Tata Capital IPO: वैल्युएशन पर खुलासा, ग्रे मार्केट में ₹775 रेट; Macquarie Research ने खोल दी पूरी कुंडली
Tata Capital इस महीने निवेशकों के लिए बड़ा मौका लेकर आ सकती है. मार्केट में चर्चा है कि कंपनी का IPO 22 सितंबर के आसपास खुल सकता है और 30 सितंबर तक लिस्टिंग संभव है. आइए इस इश्यू की डिटेल्स और विशेषज्ञों की राय जानते हैं.

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की NBFC Tata Capital इस महीने अपना मेगा IPO लेकर आ सकती है. मार्केट से मिल रही जानकारी के मुताबिक, IPO 22 सितंबर के आसपास खुल सकता है और 30 सितंबर तक इसकी लिस्टिंग संभव है. यह इश्यू निवेशकों के लिए बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है. आइए, इसको लेकर ब्रोकरेज की क्या राय है जानते हैं.
IPO डिटेल्स
Tata Capital का IPO साइज करीब 17,200 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. इस इश्यू के तहत कुल 47.58 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे. इनमें से 21 करोड़ शेयर नए (Fresh Issue) होंगे और 26.58 करोड़ शेयर OFS (Offer for Sale) के जरिए आएंगे. OFS में Tata Sons करीब 23 करोड़ शेयर बेचेगा, जबकि IFC लगभग 3.58 करोड़ शेयर ऑफर करेगा. वर्तमान में Tata Sons के पास कंपनी का 88.60 फीसदी हिस्सा और IFC के पास 1.80 फीसदी हिस्सा है.
कंपनी के फाइनेंशियल्स
- मार्च 2025 तक Tata Capital का ग्रॉस लोनबुक 2.26 लाख करोड़ रुपए का है. कंपनी ने 3,646 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया है.
- Gross NPA: 1.90 फीसदी
- NIMs (Net Interest Margin): 5.20 फीसदी
- ग्राहक संख्या: 70 लाख से ज्यादा
IPO प्राइसिंग की चर्चा
अनलिस्टेड मार्केट में Tata Capital का शेयर अभी 775 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि जुलाई 2025 में कंपनी ने 343 रुपए प्रति शेयर के भाव पर राइट्स इश्यू जारी किया था. माना जा रहा है कि इस IPO का प्राइस-बैंड 343–363 रुपए के बीच रह सकता है. ऐसे में, मौजूदा अनलिस्टेड भाव 775 रुपए पर Tata Capital का शेयर काफी महंगा माना जा रहा है.
Macquarie Research की राय
ब्रोकरेज हाउस Macquarie Research का कहना है कि Tata Capital का वैल्यूएशन ऊंचा है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 775 रुपए है, लेकिन अगर IPO इस भाव से 60 फीसदी डिस्काउंट पर भी आता है, तब भी इसे महंगा माना जाएगा. इसका मतलब है कि निवेशकों को इस इश्यू में एंट्री लेते समय प्राइसिंग पर खास नजर रखनी होगी.
कंपनी का कामकाज
टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital Limited), टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी है. यह एक एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी – ICC)* के तौर पर काम कर रही है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जरूरी लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में है. टाटा कैपिटल और इसकी सब्सिडियरी कंपनियां मिलकर ग्राहकों को भरोसेमंद, ग्राहक-केंद्रित और “वन-स्टॉप” फाइनेंशियल सॉल्यूशंस देती हैं. यह कंपनी लोन देने और वित्तीय सेवाओं से जुड़े कई प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. वन-स्टॉप फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर होने के नाते टाटा कैपिटल अपने रिटेल ग्राहकों, कॉरपोरेट्स और बड़ी संस्थाओं की अलग-अलग ज़रूरतों के लिए पूरी रेंज की सेवाएं और प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल का इस IPO में है दांव, आज लिस्टिंग पर नजर, क्या GMP दे रहा प्रॉफिट के सिगनल

घर-घर में सर्विस देने वाली ये कंपनी लाएगी ₹1900 करोड़ का IPO, इस दिन खुलेगा इश्यू; जानें क्या है पूरी प्लानिंग

टूटकर आधा हुआ इस IPO का GMP! लेकिन निवेशकों की बोली में नहीं आई सुस्ती; दो दिनों में इतना लगा दांव
