अब रेंज की चिंता नहीं! ये हैं भारत की टॉप 5 EV स्कूटर्स, एक चार्ज में तय करेंगी सैकड़ों किमी का सफर

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग तेजी से बढ़ रही है और ग्राहक अब लंबी रेंज वाली स्कूटर्स की तलाश में हैं. नई बैटरी तकनीकों के चलते अब एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने वाली स्कूटर्स भी बाजार में मौजूद हैं. ओला S1 प्रो+ जहां 320 किमी की टॉप रेंज ऑफर करता है. इसके अलावा कई दूसरी कंपनियों ने अपनी स्कूटर्स की रेंज में इजाफा किया है. देखें सूची.

बेस्ट रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Image Credit: @Money9live (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Top Electric Scooters with Best Range: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए हर साल नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही हैं. लेकिन लोगों की शिकायत रही है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज काफी कम होती है. यानी अब ग्राहक केवल स्टाइल या स्पीड नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा रेंज वाली स्कूटर की तलाश में रहते हैं. हाल के कुछ सालों में बैटरी टेक्नोलॉजी में सुधार के चलते एक बार चार्ज करने पर मिलने वाली दूरी यानी ‘रेंज’ काफी बढ़ गई है. आइए जानते हैं उन टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर लंबे समय तक वह आपके साथ रह सकता है.

Ola S1 Pro+ (3rd Gen)

  • रेंज (कंपनी का दावा)- 320 किलोमीटर (IDC)
  • कीमत: 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

ओला इलेक्ट्रिक की ये स्कूटर इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थी और यह देश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसमें 5.3 kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर 320 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी टॉप स्पीड 141 kmph है और यह सिर्फ 2.1 सेकंड में 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेती है.

Ultraviolette Tessaract

  • रेंज (कंपनी का दावा)- 261 किलोमीटर (IDC)
  • कीमत: 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

इस साल मार्च में लॉन्च हुई इस स्कूटर में तीन बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं- 3.5 kWh, 5 kWh और 6 kWh. सबसे बड़ी 6 kWh बैटरी 261 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसमें 20.2 hp का मोटर है और टॉप स्पीड 125 kmph है. इसकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी.

Simple One Gen 1.5

  • रेंज (कंपनी का दावा)- 248 किलोमीटर (IDC)
  • कीमत: 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

फरवरी में लॉन्च हुई Simple Electric की इस स्कूटर में डुअल बैटरी सेटअप है- एक 3.7 kWh की फ्लोरबोर्ड यूनिट और दूसरी 1.3 kWh की पोर्टेबल बैटरी. यह कॉम्बिनेशन 248 किलोमीटर की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है और 0 से 40 की रफ्तार 2.77 सेकंड में पकड़ती है.

TVS iQube ST

  • रेंज (कंपनी का दावा)- 212 किलोमीटर (IDC)
  • कीमत: लगभग 1.25 लाख रुपये (वेरिएंट के अनुसार)

TVS की ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी वेरिएंट में आती है- 3.5 kWh और 5.3 kWh. बड़ी बैटरी वाले वर्जन की रेंज 212 किलोमीटर है. यह 4.4 kW BLDC मोटर से लैस है जिसकी टॉप स्पीड 82 kmph है और 0 से 40 kmph की रफ्तार 4.5 सेकंड में पकड़ती है.

Hero Vida V2 Pro

  • रेंज (कंपनी का दावा)- 165 किलोमीटर (IDC)
  • कीमत: 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

हीरो मोटोकॉर्प की यह फ्लैगशिप ई-स्कूटर 3.9 kWh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है जो 165 किलोमीटर की रेंज देती है. इसमें 25 Nm टॉर्क देने वाला मोटर है, जिसकी टॉप स्पीड 90 kmph है और यह 2.9 सेकंड में 0 से 40 kmph तक पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें- ABS और Non-ABS गाड़ियों में क्या होता है फर्क? बारिश में कैसे देता है ज्यादा सुरक्षा, जानें क्यों है जरूरी