कार-बाइक से लेकर EV तक… 40 कैटेगरी में होगा महामुकाबला; Auto9 Awards में ऑडियंस के लिए लाइव वोटिंग

Auto9 Awards 2026 भारत के ऑटो सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है. Auto9 Awards में विजेताओं का चयन केवल लोकप्रियता के आधार पर नहीं किया जाता. पूरी प्रक्रिया वैज्ञानिक, निष्पक्ष और डेटा आधारित है. जूरी हर वाहन का गहराई से टेस्ट करती है.

टीवी9 ऑटो9 अवॉर्ड्स Image Credit: @Tv9

TV9 Auto9 Awards 2026: भारत में ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर तेजी से बदल रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और सुरक्षित ड्राइविंग पर जोर बढ़ रहा है. ऐसे समय में TV9 नेटवर्क भारत के ऑटो इंडस्ट्री की बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए एक बड़ा मंच तैयार कर रहा है. Auto9 Awards सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि देश के ऑटो सेक्टर की प्रगति, इनोवेशन और नेतृत्व को पहचान देने का राष्ट्रीय मंच है. यह अवॉर्ड उन कंपनियों, गाड़ियों और व्यक्तियों को सम्मानित करेगा जिन्होंने भारतीय मोबिलिटी को नई दिशा दी है.

इस साल Auto9 Awards 2026 में कुल 40 कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाएंगे. ये पुरस्कार पांच बड़े क्षेत्रों में बांटे गए हैं. इनमें प्रोडक्ट्स यानी कार और बाइक, मीडिया और कम्युनिकेशन, नेशनल इंपैक्ट और लीडरशिप, बिजनेस और इकोसिस्टम, और EV व इनोवेशन शामिल हैं. खास बात यह है कि कार्यक्रम में देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, जो इस अवॉर्ड की अहमियत को और बढ़ाता है.

क्या हैं पूरी प्रक्रिया

Auto9 Awards में विजेताओं का चयन केवल लोकप्रियता के आधार पर नहीं किया जाता. पूरी प्रक्रिया वैज्ञानिक, निष्पक्ष और डेटा आधारित है. जूरी हर वाहन का गहराई से टेस्ट करती है. लगभग 58 कारों और दोपहिया वाहनों का ड्राइविंग और ट्रैक टेस्ट बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया गया. यहां वाहनों की परफॉर्मेंस, सुरक्षा, माइलेज, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की जांच की गई. केवल वही गाड़ियां इस अवॉर्ड के लिए योग्य थीं, जो 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच लॉन्च हुईं या जिनकी डिलीवरी शुरू हुई.

जूरी पैनल

Auto9 Awards की जूरी में 30 अनुभवी सदस्य शामिल हैं. इनमें ऑटो एक्सपर्ट, वरिष्ठ पत्रकार, इंजीनियर, उद्योग के दिग्गज और स्टार्टअप संस्थापक शामिल हैं. इस पैनल में राकेश श्रीवास्तव, शुभ्रांशु सिंह, पंकज दुबे, गरिमा अवतार, रोशन पोवैया, विंकेश गुलाटी, अनुज गुगलानी, राज कपूर और TV9 के नंद कुमार नायर जैसे नाम शामिल हैं.

नाम
राकेश श्रीवास्तवनिसान इंडिया के पूर्व एमडी
शुभ्रांशु सिंहएफी लायंस के बोर्ड सदस्य
पंकज दुबेDSPIN के संस्थापक
रामाशंकर पांडेWork With Dignity के CEO
अविक चट्टोपाध्यायINDEA के संस्थापक
गौरव यादवGaadiwaadi के संस्थापक
निखिल चावलाThe Unbiased Blog के संस्थापक
गरिमा अवतारऑटो पत्रकार
हानी मुस्तफाFlywheel के संस्थापक
रचित हिरानीMotorOctane के संस्थापक
रोशन पोवैयाFinancial Express के संपादक
विंकेश गुलाटीFADA के पूर्व अध्यक्ष
अनुज गुगलानीWAF Group के संस्थापक
टूटू धवनऑटो एक्सपर्ट
विक्रम गौरMotorScribes के संस्थापक
आशीष झाVECtor के कार्यकारी संपादक
हिमांशु जांगिड़Cartist के संस्थापक
राज कपूरपूर्व रैली ड्राइवर
नंद कुमार नायरTV9 नेटवर्क के ऑटो संपादक

कार्यक्रम का कैलेंडर

जूरी मीट 18 जनवरी 2026 को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नोएडा में होगी. भव्य पुरस्कार समारोह 21 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे. आम लोग भी कुछ श्रेणियों में ऑनलाइन वोट कर सकते हैं. वोटिंग TV9 की वेबसाइट पर जारी है.

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक क्रांति में चमकता कॉपर… क्यों बन रहा है 21वीं सदी का अहम धातु, जानें इसमें निवेश के 3 दमदार ETF