TVS का EV पोर्टफोलियो हुआ और मजबूत, लॉन्च किया ‘King Cargo HD’ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर; जानें क्या है कीमत
TVS मोटर कंपनी ने अपने EV पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए कार्गो सेगमेंट के लिए नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ‘TVS किंग कार्गो एचडी’ लॉन्च किया है. यह वाहन एक चार्ज में 156 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.85 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी जल्द ही इसका CNG वर्जन भी पेश करेगी. फिलहाल इसे दिल्ली–NCR में लॉन्च किया गया है, जिसके बाद इसे अन्य प्रमुख मार्केट्स में उतारा जाएगा.
TVS King Cargo HD: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी TVS मोटर कंपनी ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कार्गो सेगमेंट के लिए एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ‘TVS किंग कार्गो एचडी’ लॉन्च किया है. इसकी एक चार्ज में 156 किलोमीटर की रेंज है और एक्स-शोरूम कीमत 3.85 लाख रुपये रखी गई है यह कंपनी का कार्गो सेगमेंट में पहला इलेक्ट्रिक वाहन है. इससे पहले, इस साल की शुरुआत में, TVS मोटर ने पैसेंजर सेगमेंट को टार्गेट करते हुए ‘किंग EV मैक्स’ लॉन्च करके इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री ली थी.
CNG वर्जन भी होगा लॉन्च
TVS मोटर कंपनी के हेड–कमर्शियल मोबिलिटी बिजनेस, राजत गुप्ता ने बताया कि इस मॉडल को इसी साल के अंत तक CNG ट्रिम में भी लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मॉडल्स की मार्केट में मजबूत स्वीकार्यता देखने को मिल रही है और उम्मीद है कि 2030 तक यह सेगमेंट overall थ्री-व्हीलर बाजार का 60 प्रतिशत हिस्सा होगा.
भविष्य की योजना
गुप्ता ने बाजार की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्गो सेगमेंट की बात करें तो हर महीने लगभग 10,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है, जिसमें डीजल की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है जबकि EV और CNG की 25-25 प्रतिशत. उन्होंने यह भी कहा कि थ्री-व्हीलर सेगमेंट में साल-दर-साल 12 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
पिछले साल के आंकड़ों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि EV मॉडल्स की लगभग 20,000 यूनिट्स बिकीं, जो कुल 60,000 यूनिट्स के थ्री-व्हीलर बाजार का लगभग 31 प्रतिशत है. उनका मानना है कि 2030 तक बाजार का 60 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा.
निर्यात की संभावनाएं
जब निर्यात के बारे में पूछा गया तो गुप्ता ने कहा कि कार्गो थ्री-व्हीलर्स के लिए विदेशी बाजार अभी छोटा है, जहां लगभग 4,000 यूनिट्स प्रति वर्ष की बिक्री होती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह बहुत छोटा जरूर है, लेकिन इसे अपनाया जरूर जाएगा. हम पहले से ही कुछ देशों में कोशिश कर रहे हैं और कुछ जगहों पर पायलट वाहन चला रहे हैं.
B2B पार्टनरशिप पर जोर
कंपनी इस नए उत्पाद के लिए विभिन्न B2B प्लेयर्स के साथ लीजिंग पार्टनरशिप पर भी बातचीत कर रही है. इस कदम से कॉर्पोरेट ग्राहकों और लॉजिस्टिक्स कंपनियों तक पहुंच बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है. नए प्रोडक्ट ‘TVS किंग कार्गो एचडी’ को सबसे पहले दिल्ली–NCR क्षेत्र में लॉन्च किया जा रहा है. इसके बाद इसे बेंगलुरु, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख मार्केट्स में पेश किया जाएगा.