Shreeji Shipping Global vs Gem Aromatics IPO: सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद GMP छू रहा आसमान, जानें कितना मुनाफे की उम्मीद

Shreeji Shipping Global और Gem Aromatics IPO के सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद GMP में जोरदार तेजी देखी जा रही है. Shreeji Shipping Global IPO को 58.08 गुना और Gem Aromatics IPO को 30.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. दोनों IPO की अलॉटमेंट 22 अगस्त को और लिस्टिंग 26 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है. जानें किस IPO में ज्यादा मुनाफे का मौका है और किसमें निवेशकों की दिलचस्पी रही.

आईपीओ न्यूज Image Credit: AI/canva

Shreeji Shipping Global vs Gem Aromatics IPO: गुरुवार को कई IPO ऐसे हैं जिनका सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है. इसमें Shreeji Shipping Global IPO और Gem Aromatics IPO शामिल हैं. दोनों ही IPO में निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है और जमकर सब्सक्राइब किया है. साथ ही इनके GMP में भी आज तेजी देखने को मिली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कितना सब्सक्राइब हुआ है साथ ही जानेंगे कि GMP के मुताबिक किसमें ज्यादा मुनाफे का संकेत मिल रहा है.

Shreeji Shipping Global vs Gem Aromatics IPO: IPO डिटेल्स

Shreeji Shipping Global IPO का इश्यू साइज 410.71 करोड़ रुपये का था, वहीं Gem Aromatics IPO का इश्यू साइज 451.25 करोड़ रुपये था. दोनों ही IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त को खुले थे और 21 अगस्त को बंद हो गए. वहीं इनकी अलॉटमेंट 22 अगस्त को होने की उम्मीद है जबकि दोनों ही IPO की संभावित लिस्टिंग 26 अगस्त 2025 है.

विवरण Shreeji Shipping Global IPOGem Aromatics IPO
इश्यू साइज 410.71 करोड़ रुपये451.25 करोड़ रुपये
खुलने की तारीख 19 अगस्त 202519 अगस्त 2025
बंद होने की तारीख 21 अगस्त 202521 अगस्त 2025
अलॉटमेंट की तारीख 22 अगस्त 2025 (अनुमानित)22 अगस्त 2025 (अनुमानित)
लिस्टिंग की तारीख 26 अगस्त 2025 (अनुमानित)26 अगस्त 2025 (अनुमानित)

Shreeji Shipping Global vs Gem Aromatics IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन

Shreeji Shipping Global IPO का प्राइस बैंड 240-252 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, वहीं Gem Aromatics IPO का प्राइस बैंड 309-325 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. दोनों ही IPO को निवेशकों ने खूब सब्सक्राइब किया है और जमकर खरीदारी की है. Shreeji Shipping Global IPO को कुल 58.08 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

जिसमें QIB कैटेगरी में 110.41 गुना, NII कैटेगरी में 72.70 गुना और रिटेल कैटेगरी में 21.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं अगर Gem Aromatics IPO की बात करें तो ये 30.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 53.76 गुना, NII कैटेगरी में 40.91 गुना और रिटेल कैटेगरी में 10.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

विवरण (Detail)Shreeji Shipping Global IPOGem Aromatics IPO
प्राइस बैंड 240 – 252 रुपये प्रति शेयर309 – 325 रुपये प्रति शेयर
कुल सब्सक्रिप्शन 58.08 गुना30.45 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन110.41 गुना53.76 गुना
NII सब्सक्रिप्शन72.70 गुना40.91 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन21.92 गुना10.49 गुना

यह भी पढ़ें: Patel Retail vs Vikram Solar: सब्सक्रिप्शन हो या GMP, दोनों IPO ने मचाया धमाल, जानें लिस्टिंग गेन की रेस में कौन आगे?

Shreeji Shipping Global vs Gem Aromatics IPO: GMP में कौन है आगे

दोनों ही IPO के GMP में आज तेजी देखने को मिली है. investorgain.com के मुताबिक Shreeji Shipping Global IPO का GMP आज बढ़कर 38 रुपये पर पहुंच गया है, जिसे 21 अगस्त को 06:30 PM पर अपडेट किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 252 रुपये के मुताबिक 290 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

निवेशकों को 15 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 2204 रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है. वहीं Gem Aromatics IPO का GMP भी आज बढ़ा है. investorgain.com के मुताबिक आज इसका GMP 28 रुपये पर पहुंच गया है, जिसे 21 अगस्त को 06:02 PM पर अपडेट किया गया है.

ये अपने प्राइस बैंड 325 रुपये के मुकाबले 353 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को GMP के मुताबिक 8.62 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 1288 रुपये का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

विवरण (Detail)श्रीजी शिप्पिंग ग्लोबल IPOजेम एरोमैटिक्स IPO
प्राइस बैंड 240 – 252 रुपये प्रति शेयर309 – 325 रुपये प्रति शेयर
वर्तमान GMP 38 रुपये 28 रुपये
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस290 रुपये 353 रुपये
अनुमानित लिस्टिंग गेन15.08 फीसदी8.62 फीसदी
एक लॉट पर अनुमानित मुनाफा2,204 रुपये 1,288 रुपये
अपर बैंड252 रुपये 325 रुपये

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.