Patel Retail vs Vikram Solar: सब्सक्रिप्शन हो या GMP, दोनों IPO ने मचाया धमाल, जानें लिस्टिंग गेन की रेस में कौन आगे?

Patel Retail और Vikram Solar दो बड़े मेनबोर्ड IPO के लिए गुरुवार को सब्सक्रिप्शन बंद हो गया है. दोनों ही IPO ने सब्सक्रिप्शन और GMP के मोर्चे पर धमाकेदार परफॉर्म किया है. Patel Retail IPO जहां 95 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है. वहीं, Vikram Solar IPO को 56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. जानते हैं, दोनों इश्यूज में से अब लिस्टिंग गेन की रेस में कौन आगे दिख रहा है?

पटेल रिटेल और विक्रम सोलर दोनो आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ Image Credit: Money9live

Patel Retail IPO vs Vikram Solar IPO: दोनों इश्यू पर इन्वेस्टर सेंटिमेंट पॉजिटिव है. सब्सक्रिप्शन के फाइनल और GMP के लेटेस्टा डाटा दोनों ही शेयरों की स्ट्रॉन्ग डिमांड दिखाते हैं. Patel Retail को जहां QIB ने 272x से ज्यादा सब्सक्राइब किया है. वहीं, Vikram Solar को QIB से 142x सब्सक्रिप्शन मिला है.

इसके अलावा दोनों ही शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में भी शेयरों में क्रेज दिख रहा है, जो GMP में भी रिफ्लेक्ट हो रहा है. इस हिसाब से दोनों की दमदार लिस्टिंग की संभावना है. हालांकि, दोनों की लिस्टिंग पर ओवरऑल मार्केट की वोलैटिलिटी का असर भी हो सकता है. यह असर मार्केट सेंटिमेंट्स के हिसाब से बायडायरेक्शन हो सकता है.

दोनों IPO के प्रमुख तथ्य

दोनों में सबसे बड़ा अंतर इश्यू साइज का है. जहां Vikram Solar IPO Size 2,079.37 करोड़ रुपये का है. वहीं, Patel Retail IPO Size 242.76 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा दोनों ही मिक्स इश्यू हैं. हालांकि, तुलनात्मक रूप से पटेल रिटेल में OFS का हिस्सा कम है. Patel Retail इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, डेट रीपेमेंट और जनरल कॉर्पोरेट कामकाज में करेगी. वहीं, विक्रम सोलर से मिले फंड इस्तेमाल प्रोडक्शन कैपेसिटी एक्सपेंशन, टेक्नोलॉजी अपग्रेड और डेट रीपेमेंट में किया जाना है.

Patel Retail IPO

  • इश्यू साइज 243 करोड़ रुपये है.
  • Fresh इश्यू 217.21 करोड़ रुपये का है.
  • OFS करीब 25 करोड़ रुपये का है.
  • प्राइस बैंड 237–255 रुपये है.
  • लॉट साइज 59 शेयर का है.

Vikram Solar IPO

  • इश्यू साइज 2,079.37 करोड़ रुपये है.
  • Fresh इश्यू साइज 1,500 करोड़ का है.
  • OFS 579.37 करोड़ रुपये का है.
  • प्राइस बैंड 315–332 रुपये है.
  • लॉट साइज 45 शेयर का है

सब्सक्रिप्शन स्कोर कार्ड

दोनों IPO को सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. Patel Retail को QIB कैटेगरी से 272.43x, NII कैटेगरी से 108.17x, Retail कैटेगरी से 42.49x और Employees कैटेगरी से 25.37x सब्सक्रिप्शन मिला. इस तरह कुल सब्सक्रिप्शन 95.70x हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ Vikram Solar को QIB कैटेगरी में 142.79x, NII कैटेगरी में 50.90x, Retail कैटेगरी में 7.65x और Employees कैटेगरी में 4.84x सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, कुल सब्सक्रिप्शन 54.63x गुना हुआ है. इस तरह Patel Retail का सब्सक्रिप्शन हर कैटेगरी में ज्यादा है. वहीं, Vikram Solar में QIB की दमदार भागीदारी है, लेकिन रिटेल साइड पर डिमांड कमजोर दिखी.

GMP के ट्रैक पर कौन आगे?

Investorgain के लेटेस्ट डाटा के हिसाब से दोनों ही इश्यूज को लेकर ग्रे मार्केट में जोरदार क्रेज है. दोनों ही इश्यूज का GMP मजबूत बना हुआ है और 14 से 20 फीसदी के बीच लिस्टिंग गेन की संभावना दिखा रहा है. वहीं, पूरी सब्सक्रिप्शन अवधि में Patel Retail का GMP ट्रेंड स्टेबल रहा है. वहीं, Vikram Solar में वोलैटिलिटी ज्यादा दिखाई दी है.

Patel Retail: पटेल रिटेल का GMP 50 रुपये है, जो अपर प्राइस बैंड को इश्यू प्राइस माना जाए, तो इसकी संभावित लिस्टिंग 305 रुपये पर हो सकती है. और 19.6% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

Vikram Solar: विक्रम सोलर का GMP 52 रुपये है. अपस प्राइस बैंड पर प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 384 रुपये तक हो सकती है. इस तरह 15.6% तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

फाइनेंशियल और वैल्युएशन

दोनों कंपनी अलग-अलग सेक्टर की हैं. इस लिहाज से दोनों के बीच कोई तुलना नहीं बनती है. बहरहाल, Patel Retail ने FY24 में 4,100 करोड़ का रेवेन्यू और 120 करोड़ का PAT दर्ज किया, जिससे उसका नेट मार्जिन 2.9% रहा. दूसरी ओर Vikram Solar का FY24 रेवेन्यू 6,400 करोड़ रहा. लेकिन कंपनी का PAT सिर्फ 60 करोड़ रहा, जिससे नेट मार्जिन मात्र 0.9% रहा.

रिटर्न मीट्रिक्स में Patel Retail का ROE 22% और ROCE 18% है. यह Vikram Solar के मुकाबले कहीं बेहतर हैं, जबकि Vikram Solar का ROE 6% और ROCE 7% के आसपास रहा. Patel Retail का EPS 10.2 रुपये है. जबकि, Vikram Solar का EPS 3.8 रुपये है. वैल्यूएशन में Patel Retail का इम्प्लाइड P/E 25x है जबकि Vikram Solar 44x पर प्राइस्ड है. यानी, भले ही Vikram Solar का रेवेन्यू ज्यादा है, लेकिन Patel Retail ज्यादा प्रॉफिटेबल, कैपिटल-एफिशिएंट और वैल्यूएशन के हिसाब से तुलनात्मक रूप से सस्ता नजर आता है.

लिस्टिंग गेन की रेस

Patel Retail का हाई सब्सक्रिप्शन और स्टेबल GMP इसे शॉर्ट-टर्म लिस्टिंग गेन की रेस में आगे रखता है. वहीं, Vikram Solar को मिला QIB सपोर्ट और सेक्टर की लॉन्ग टर्म थीम लंबे समय के लिए इसे आकर्षक बनाती है. स्टिंग डे वोलैटिलिटी की संभावना. वहीं अगर Patel Retail की Strength देखें तो यह ब्रांड वैल्यू और कंज्यूमर बिजनेस की हाई ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है. वहीं, Risk देखें, तो मार्जिन स्लिम हैं और कॉम्पिटिशन हाई है. वहीं, दूसरी तरफ Vikram Solar की Strength देखें, तो सेक्टर को मिल रहा पॉलिसी सपोर्ट और ग्लोबल डिमांड है. वहीं, Risk के लिहाज से देखा जाए, तो कैपेसिटी एक्सपेंशन के साथ कर्ज और कैश फ्लो को लेकर मैनेजमेंट पर दबाव है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.