स्पीड और लग्जरी के शौकीनों के लिए 2026 में आने वाली हैं ये कार, लिस्ट में Aston Martin, Ferrari, Lamborghini शामिल; देखें पूरी लिस्ट

साल 2026 में भारत में परफॉर्मेंस कार सेगमेंट जोर पकड़ रहा है. Aston Martin, Ferrari, Lamborghini, Audi और Porsche जैसी ब्रांड्स कई नई स्पोर्ट्स कारें लॉन्च कर सकती हैं. इसमें DB12 S, Vantage S, DBX S, 849 Testarossa, Amalfi, Urus SE Sport, Revuelto Roadster, e-tron GT और 911 GT3 जैसी हाई पावर कारें शामिल हैं.

साल 2026 में भारत में परफॉर्मेंस कार सेगमेंट जोर पकड़ रहा है. Image Credit: money9live

Upcoming Performance Cars: भारत में परफॉर्मेंस कार सेगमेंट एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है. कड़े इमीशन रेगुलेशन के बावजूद स्पोर्ट्स और लग्जरी कारों की मांग बढ़ रही है. साल 2026 में कई हाई परफॉर्मेंस कारें भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. इसमें स्पोर्ट्स कार, कूपे, कन्वर्टिबल और परफॉर्मेंस एसयूवी शामिल हैं. हाइब्रिड से लेकर दमदार वी ट्वेल्व इंजन तक के विकल्प देखने को मिलेंगे. अगर आप स्पीड और लग्जरी के शौकीन हैं तो यह साल खास रहने वाला है.

एस्टन मार्टिन की दमदार परफॉर्मेंस कारें

साल 2026 में एस्टन मार्टिन अपनी एस सीरीज भारत में ला सकती है. डीबी ट्वेल्व एस और वैंटेज एस में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी आठ इंजन मिलेगा. डीबी ट्वेल्व एस करीब 700 एचपी की पावर के साथ आएगी. वहीं वैंटेज एस 680 एचपी की ताकत और बेहतर एयरोडायनामिक्स देगी. इसके अलावा डीबीएक्स एस परफॉर्मेंस एसयूवी भी लॉन्च हो सकती है. यह कारें तेज रफ्तार और शानदार हैंडलिंग का अनुभव देंगी.

ऑडी और होंडा की स्पोर्टी एंट्री

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी फेसलिफ्ट 2026 में लॉन्च हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस सेडान 105 किलोवाट ऑवर बैटरी के साथ आएगी. टॉप वेरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में पकड़ सकेगा. वहीं होंडा प्रील्यूड हाइब्रिड कूपे के तौर पर भारत लौट सकती है. यह कार स्पोर्टी फील के साथ जीटी ड्राइविंग का अनुभव देगी और सिटी व हाईवे दोनों पर मजेदार ड्राइविंग सुनिश्चित करेगी.

कार का नामसंभावित लॉन्चअनुमानित कीमतइंजन / पावर0-100 किमी/घंटा रफ्तारटॉप स्पीड / विशेषता
Aston Martin DB12 SH2 2026₹5 करोड़4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8, 700 एचपी3.5 सेकंड325 किमी/घंटा
Aston Martin Vantage SH2 2026₹4.5 करोड़4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8, 680 एचपी, 800 एनएम3.4 सेकंड325 किमी/घंटा
Aston Martin DBX SH2 2026₹5 करोड़4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8, 727 एचपी, 900 एनएम3.3 सेकंड310 किमी/घंटा
Audi e-tron GT FaceliftQ3 2026₹2-2.5 करोड़105 kWh बैटरी, 680-925 एचपी2.5 सेकंड (RS Performance)इलेक्ट्रिक AWD
Ferrari 849 TestarossaQ2 2026₹9 करोड़4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 PHEV, 1,050 एचपी2.3 सेकंड330+ किमी/घंटा
Ferrari AmalfiQ3 2026₹5 करोड़3.9 लीटर ट्विन टर्बो V8, 640 एचपी, 760 एनएम0-100: 3.3 सेकंड, 0-200: 9 सेकंड320 किमी/घंटा
Honda PreludeH1 2026₹80 लाख2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड, 200 एचपी, 315 एनएमe-CVT, GT ड्राइविंग अनुभव
Lamborghini Urus SE Sport / PerformanteQ4 2026₹5 करोड़4.0 लीटर V8 हाइब्रिडस्पोर्टी सस्पेंशन
Lamborghini Revuelto RoadsterH2 2026₹10 करोड़6.5 लीटर V12 PHEV, 1,015 एचपी8-स्पीड DCT, ओपन टॉप
Porsche 911 GT3 (992.2)Q2 2026₹3 करोड़4.0 लीटर फ्लैट-6, 510 एचपीमैनुअल / PDK, Clubsport / Touring वेरिएंट

फेरारी की नई सुपरकार लाइनअप

फेरारी 2026 में दो नई कारें भारत में पेश कर सकती है. 849 टेस्टारोसा फेरारी की अब तक की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन कार हो सकती है. यह हाइब्रिड वी आठ इंजन के साथ 1050 एचपी की ताकत देगी. इसके अलावा फेरारी अमाल्फी रोम की जगह ले सकती है. यह कार स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संतुलन पेश करेगी और स्पीड के शौकीनों के लिए एक शानदार विकल्प साबित होगी.

लैम्बॉर्गिनी का हाई परफॉर्मेंस फोकस

लैम्बॉर्गिनी 2026 में उरुस एसई स्पोर्ट या परफॉर्मांटे पेश कर सकती है. यह हाइब्रिड एसयूवी ज्यादा पावर और स्पोर्टी सस्पेंशन के साथ आएगी. इसके अलावा रेवुएल्तो रोडस्टर की एंट्री भी संभव है. यह वी ट्वेल्व हाइब्रिड इंजन के साथ 1015 एचपी से ज्यादा पावर देगा. ओपन टॉप डिजाइन इसे और खास बनाएगा और भारतीय कार प्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें-Kawasaki Ninja 1100SX 2026 लॉन्च, नई ब्लैक-गोल्ड कलर स्कीम के साथ प्रीमियम एंट्री; जानें कितनी है कीमत

पोर्श 911 जीटी थ्री से ट्रैक का रोमांच

पोर्श 911 जीटी थ्री 2026 में भारत आ सकती है. इसमें 4.0 लीटर फ्लैट सिक्स इंजन मिलेगा. यह इंजन 9000 आरपीएम तक घूमने की क्षमता रखता है. कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में आएगी. इसके अलावा क्लबस्पोर्ट पैक और हल्की स्पोर्ट्स सीटें इसे ट्रैक पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगी. यह कार स्पीड और परफॉर्मेंस के शौकीनों के लिए परफेक्ट विकल्प होगी.