Budget 2025: कमाई पर भारत में अमेरिका और चीन से इनकम टैक्स ज्यादा या कम, जान लीजिए हकीकत

भारत में इनकम टैक्स को लेकर निर्मला सीतारमण की मीम्स के रूप में खूब आलोचना होती है. लेकिन भारत की तुलना में अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी, ब्राजील और रूस में इनकम टैक्स कितना वसूला जाता है, यहां जानें...

बजट 202 में NRIs, छात्रों और युवा पेशेवरों के लिए टैक्स नियम कड़े कर दिए गए हैं. Image Credit: Freepik

Income Tax in India: टैक्स लगाने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर सोशल मीडिया पर कितने और कैसे मीम्स हैं ये बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन इन मीम्स से ये पता चलता है कि भारत का एक वर्ग टैक्स से कितना परेशान है. इसके बावजूद सरकार की टैक्स से कमाई बाकी बड़े देशों के मुकाबले बहुत कम है. भारत की तुलना जब अमेरिका, जर्मनी, जापान, रूस और चीन जैसे बड़े देशों से होगी तो पता चलेगा कि भारत में इनकम टैक्स समृद्ध देशों से थोड़ा कम ही वसूला जाता है.

अमेरिका-चीन की तुलना में कितना इनकम टैक्स?

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस और अमेरिका से भारत की तुलना करें तो इन देशों में कम इनकम टैक्स वसूला जाता है. रूस में 22 फीसदी और अमेरिका में 37 फीसदी. लेकिन भारत में 42.7 फीसदी इनकम टैक्स वसूला जाता है. इसमें सेस और सरचार्ज को भी जोड़ा गया है, ये भारत में कमाई पर लगने वाला अधिकतम टैक्स है.

वहीं जर्मनी, जापान और चीन में भारत से ज्यादा इनकम टैक्स वसूला जाता है. इन तीनों देशों में 45 फीसदी टैक्स वसूला जाता है.

अगर भारत के इनकम टैक्स की तुलना कॉरपोरेट टैक्स से करें तो 1990 में इनकम टैक्स जीडीपी का 1.29 फीसदी वसूला जाता था जो आज बढ़कर 3.35 फीसदी हो गया है. हालांकि कॉरपोरेट टैक्स उस समय 1.54 फीसदी वसूला जाता था जो आज बढ़कर 3.12 फीसदी हुआ है.

बाकी देशों की तुलना में भारत का रेवेन्यू कम

अब अगर भारत की बाकी देशों से तुलना में 2022 में रेवेन्यू और खर्च को देखें तो:

भारत का रेवेन्यू जीडीपी का 19.39 फीसदी रहा जो बाकी देशों की तुलना में बेहद कम है.

अब अगर जीडीपी के अनुपात में खर्च की बात करें, तो:

असमानता के मामले में कहां खड़ा है भारत

असमानता में 100 में से स्कोर देखें तो इन पांच देशों में ब्राजील में सबसे ज्यादा असमानता है, इसका स्कोर 68 है, भारत का 63, अमेरिका का भी 63, रूस का 58, चीन का 57, जापान का 54, जर्मनी का 46.

Latest Stories

ये 3 अंडरवैल्‍यूड एग्री स्‍टॉक उगल सकते हैं सोना, बजट से मिलेगा बूस्‍ट! इन कर्जमुक्‍त कंपनियों पर रखें नजर

Budget 2026: अटके हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए रिस्क गारंटी फंड लाएगी सरकार, 25 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

बजट से पहले सरकार ने मांगी जनता से राय, MyGov पर दे सकते हैं सुझाव; रोजगार और टैक्स जैसे मुद्दों पर फोकस

क्या इस बार रविवार को पेश होगा बजट! रविदास जयंती पर कई राज्यों में छुट्टी, जानें कब-कब छुट्टी के दिन भी चली संसद

आपकी जेब से निकला टैक्स सरकार कैसे खर्च करती है, समझें क्या है पूंजीगत और राजस्व व्यय का पूरा गणित

18 लाख तक है इनकम तो भी बनेगा जीरो टैक्स, न्यू टैक्स रिजीम में ऐसे लें फायदा