क्या इस बार रविवार को पेश होगा बजट! रविदास जयंती पर कई राज्यों में छुट्टी, जानें कब-कब छुट्टी के दिन भी चली संसद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2026-27 के लिए अपना आठवां बजट पेश करने वाली हैं. यह आजादी के बाद 80वां यूनियन बजट होगा. आमतौर पर 1 फरवरी को बजट पेश होता है, लेकिन 2026 में 1 फरवरी रविवार है और गुरु रविदास जयंती भी. सवाल यह है कि क्या बजट रविवार को ही पेश होगा? सरकार परंपरा बनाए रखने के पक्ष में दिख रही है.

Budget 2026-27 Image Credit: Canva/ Money9

Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2026-27 के लिए बजट पेश करने वाली हैं. ये उनका आठवां बजट होने वाला है. यह बजट 1 फरवरी 2026 को पेश होने की उम्मीद है, लेकिन इस बार 1 फरवरी रविवार का दिन है. साथ ही इस दिन कुछ राज्यों में गुरु रविदास जयंती की छुट्टी भी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बजट रविवार को ही पेश किया जाएगा या तारीख बदली जाएगी? सरकारी अधिकारियों के अनुसार, सरकार 1 फरवरी की परंपरा को बनाए रखना चाहती है, भले ही वह रविवार ही क्यों ना हो.

गुरु रविदास जयंती का असर कितना?

1 फरवरी 2026 को गुरु रविदास जयंती है. यह केंद्र सरकार के लिए सिर्फ रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे है, यानी सरकारी दफ्तर खुले रहते हैं. कुछ उत्तर भारतीय राज्यों जैसे दिल्ली और हरियाणा में यह पूरी छुट्टी है. लेकिन ज्यादातर देश में दफ्तर खुले रहते हैं. साल 2025 में भी रविदास जयंती के दिन संसद की कार्यवाही रुकी थी, लेकिन उस समय यह बजट सत्र के बीच में थी. इस बार छुट्टी होने से बजट पेश करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.

कब-कब छुट्टी के दिन भी संसद चली?

संसद ने कई बार छुट्टी या रविवार को भी सत्र आयोजित किया है. मिसाल के तौर पर इन तारीख को देखें –

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे’ पर संसद की बैठक हो सकती है. हालांकि, गुरु रविदास जयंती पर पहले 1981 और 1986 में राज्यसभा की बैठक रद्द या स्थगित हुई थी.

यह भी पढ़ें: 12 लाख भूल जाइए 13.7 लाख रुपये तक नहीं लगेगा इनकम टैक्स, जान लें Zero Tax का ये फॉर्मूला

पहले की परंपरा क्या कहती है?

2017 से पहले बजट फरवरी के आखिरी कार्यदिवस पर पेश होता था. अगर आखिरी दिन रविवार होता तो शनिवार को पेश किया जाता. लेकिन 2017 से 1 फरवरी की तारीख तय हुई, ताकि नया वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होने पर बजट लागू हो सके. 2020 और 2025 में निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया. इस बार रविवार होने पर भी 1 फरवरी को ही पेश करने की तैयारी है. वैकल्पिक तारीख 2 फरवरी (सोमवार) हो सकती है, लेकिन 31 जनवरी (शनिवार) को नहीं.

अंतिम फैसला कब और किसका?

संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह फैसला कैबिनेट कमिटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स लेगी. अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि परंपरा के मुताबिक रविवार को ही बजट पेश होने की संभावना ज्यादा है. यह बजट आजादी के बाद 80वां यूनियन बजट होगा और निर्मला सीतारमण का लगातार आठवीं बार बजट पेश करेंगी.