टाटा-अडानी नहीं ये पावर स्टॉक बना कोहिनूर, गिरते एनर्जी सेक्टर के बावजूद FIIs का भरोसा कायम, कंपनी में दिखा दम
एनर्जी सेक्टर भले ही कुछ समय से दबाव में हो, लेकिन इस गिरावट में भी पावर स्टॉक Hitachi Energy India हीरे की तरह चमक रहा है. इसमें विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. तो क्या है इसके पीछे वजह, कंपनी कितनी है दमदार, जानिए पूरी डिटेल.
FIIs increase stake in Hitachi : पावर स्टॉक्स में टाटा या अडानी का नाम पहले आता है. मगर एनर्जी सेक्टर में एक और खिलाड़ी तेजी से उभर रहा है, जिसका नाम Hitachi Energy है. अभी कुछ समय से एनर्जी सेक्टर डाउन है, इसके बावजूद ये स्टॉक कोहिनूर की तरह चमक रहा है. कंपनी में ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं. यही वजह है कि विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs इसमें हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. उनका भरोसा है कि कंपनी के शेयर लॉन्ग टर्म में बेहतर मुनाफा देंगे.
गिरावट में लगाया दांव
भारतीय एनर्जी सेक्टर इन दिनों दबाव में है. NSE के डेटा के मुताबिक बीते एक साल में Nifty Energy Index करीब 3.3% टूट चुका है. मगर इसी कमजोर माहौल में विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने एनर्जी स्टॉक Hitachi Energy India पर जमकर भरोसा दिखाया है. Q2FY26 में FIIs ने Hitachi में अपनी हिस्सेदारी 2.48% बढ़ाकर 9.7% कर दी. एक साल पहले यह सिर्फ 5.1% थी. दिलचस्प बात यह है कि इसी दौरान शेयर का भाव लगभग ₹20,000 से गिरकर ₹18,000 तक आ गया था. हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली.
भरोसे की वजह
FIIs का भरोसा Hitachi Energy पर बढ़ने की वजह इसके एनर्जी सेक्टर की एक बड़ी चुनौती जो कि पावर ट्रांसमिशन और स्टोरेज की है इसे हल करना है. कंपनी ग्रिड ऑटोमेशन, डिस्कॉम्स के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस, हाई-वोल्टेज प्रोडक्ट्स और ट्रांसफॉर्मर टेक्नोलॉजी में मजबूत पकड़ रखती है. साथ ही ये पावर ट्रांसफॉर्मर, ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर, डिजिटल सेंसर और ट्रांसफॉर्मर सर्विसेज में भी एक लीडिंग प्लेयर है.
ऑर्डर बुक दमदार
जुलाई–सितंबर तिमाही में रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े ऑर्डर्स में 40% YoY ग्रोथ दिखी. रेलवे और मेट्रो सेगमेंट में यह उछाल 61% YoY रहा. हालांकि ट्रांसमिशन सेगमेंट के ऑर्डर 43% और डेटा सेंटर से जुड़े ऑर्डर 51% YoY घटे.
ग्लोबल विस्तार ने बढ़ाई चमक
कंपनी के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स में 59% YoY की तेजी आई है. यूरोप, मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अमेरिका और साउथईस्ट एशिया से ऑर्डर्स मिलने से इसका ग्लोबल फुटप्रिंट मजबूत हुआ है.
मेगा प्रोजेक्ट
- Hitachi Energy India को Bharat Heavy Electricals Limited के साथ मिलकर राजस्थान से उत्तर प्रदेश तक 950 किमी लंबी HVDC लाइन बनाने का प्रोजेक्ट मिला है.
- यह लाइन 6 करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली देगी और भारत के 500 GW रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्य का अहम हिस्सा है.
शेयरों का प्रदर्शन
Hitachi Energy के शेयरों की वर्तमान कीमत 18,555 रुपये है. साल भर में इसमें 41 फीसदी का उछाल आया है. 3 साल में इसने 447 फीसदी और 5 साल में 1304 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
फाइनेंशियल स्टेटस
- Q2FY26 में कंपनी की बिक्री ₹1,554 करोड़ से बढ़कर ₹1,833 करोड़ हो गई, यानी 17.9% YoY ग्रोथ.
- नेट प्रॉफिट ₹52 करोड़ से उछलकर ₹264 करोड़ पहुंच गया. यह 406% YoY की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है.
- फिलहाल शेयर 112.8x के P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो इंडस्ट्री मीडियन 42.1x से काफी ज्यादा है. लेकिन ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी और मेगा प्रोजेक्ट्स को देखते हुए FIIs इसे लंबी रेस का खिलाड़ी मान रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
HDFC Bank से ITC तक, बिकवाली के बीच भी इन शेयरों पर FII का सबसे ज्यादा भरोसा; जानें कौन-कौन हैं शामिल
साल 2025 के आखिरी दौर में क्या आएगी Santa Claus Rally? AI शेयरों और सेक्टरल रोटेशन पर टिकी बाजार की नजर
श्रीराम फाइनेंस में जापानी बैंक के निवेश के बाद ब्रोकरेज फर्म PL Capital ने कहा खरीद लो, इतना फीसदी ऊपर जाएगा शेयर
