ये 3 अंडरवैल्‍यूड एग्री स्‍टॉक उगल सकते हैं सोना, बजट से मिलेगा बूस्‍ट! इन कर्जमुक्‍त कंपनियों पर रखें नजर

बजट 2026 में सरकार खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए कई अहम घोषणाएं कर सकती है. इसका फायदा चुनिंदा कंपनियों को मिलने की उम्‍मीद है. जानकारों का अनुमान है कि इस दौरान क्लाइमेट रेजिलिएंट सीड्स को बढ़ावा दिया जा सकता है. जिससे सीड्स कंपनियों को फायदा मिलने की उम्‍मीद है.

agri stocks Image Credit: money9 live AI image

Budget 2026 agri stocks in focus: केंद्र सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ साल से काफी कोशिशें कर रही है. मान जा रहा है कि बजट 2026 में भी इस सेक्‍टर को लेकर कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. साथ ही पहले से मौजूदा योजनाओं जैसे PM धन-धान्य कृषि स्‍कीम और KCC को और बढ़ावा दिया जा सकता है. साथ ही सिंचाई, भंडारण और डिजिटल एग्रीकल्चर में और निवेश की उम्मीद है. इसका फायदा खेती से जुड़ी कई कंपनियों को हो सकता है. आज हम आपको 3 ऐसे प्रमुखी एग्री स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे, जिन पर बजट के दौरान नजर रखी जा सकती है. ये अभी भले ही अंडरवैल्‍यूड हो लेकिन भविष्‍य में सोना उगल सकती हैं.

Kaveri Seed Company

Kaveri Seed Company विभिन्न फसलों, जैसे कपास, मक्का, धान, सूरजमुखी और सब्जियों के लिए उच्च उपज वाले हाइब्रिड बीज बनाने और बेचने का काम करती है, जिससे किसानों को बेहतर पैदावार में मदद मिलती है. कावेरी सीड्स का PE Ratio 16.4 है जो इंडस्ट्री एवरेज 21.2 से कम है. मगर ये देश की तेजी से बढ़ती सीड कंपनियों में से एक है. सरकार बजट 2026 में क्लाइमेट रेजिलिएंट सीड्स और उत्पादकता बढ़ाने पर फोकस कर सकती है. जिसका कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है.

फाइनेंशियल्स

शेयरों का हाल

कावेरी सीड के शेयर की वर्तमान कीमत 967.30 रुपये है. 6 महीने में इसने भले ही 17 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन सालभर में इसने 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.

Mangalam Seeds

मंगलम सीड्स (Mangalam Seeds) उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के उत्पादन, अनुसंधान, विकास, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग का काम करती है. ये चारा फसलों, मसालों और दूसरे कृषि व बागवानी फसलों के लिए बीज तैयार करती है. इसका PE Ratio भी 16.4 है जो सेक्टर एवरेज से कम है, यानी अंडरवैल्‍यूड है. हालांकि इसकी तकनीक आधारित रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मजबूत डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क इसे खास बनाता है. सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर और सीड वैल्यू चेन में लगातार निवेश इसे लंबी रेस का खिलाड़ी बनाता है.

फाइनेंशियल्स

शेयरों का हाल

Mangalam Seeds के शेयरों की वर्तमान कीमत 159 रुपये है. एक महीने में ये 8 पर्सेंट चढ़ा है. हालांकि एक साल में इसने 24 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दर्ज किया है.

Dhanuka Agritech

धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) लिमिटेड भारत की एक प्रमुख एग्रो केमिकल कंपनी है, जो किसानों के लिए फसल सुरक्षा और पोषण से जुड़े उत्पाद बनाती और बेचती है. ये मुख्‍य रूप से कीटनाशक, खरपतवारनाशक, फफूंदनाशक और पौध विकास नियामक (Plant Growth Regulators) चीजें बनाती है. इसका PE Ratio 19.3, जबकि इंडस्ट्री एवरेज 28.3 है. हालांकि कंपनी की जापान, अमेरिका, यूरोप की 10 ग्लोबल कंपनियों से पार्टनरशिप है. इसके पूरे भारत में 4 प्लांट्स और 41 वेयरहाउस है. बजट 2026 में सरकार के खेती-किसानी को बढ़ावा देने से इस कंपनी को भी फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: विजय केडिया का इस कंपनी पर दांव, खरीदे 1.38 लाख शेयर, स्‍टॉक में लगी अपर सर्किट की झड़ी

फाइनेंशियल्स

शेयरों का हाल

Dhanuka Agritech के शेयर की वर्तमान कीमत 1189 रुपये है. सालभर का इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है. लेकिन 3 साल में इसने 65 पर्सेंट और 5 साल में 50 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.