विजय केडिया का इस कंपनी पर दांव, खरीदे 1.38 लाख शेयर, स्टॉक में लगी अपर सर्किट की झड़ी
दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने मंगलम ड्रग्स और ऑर्गेनिक्स में दांव लगाया है. उन्होंने बल्क डील के जरिए इसमें लाखों शेयर खरीदे हैं. उनके इस मूवमेंट से शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बीते दो दिनों से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है. तो कितने में हुई डील, कहां पहुंचे शेयर के भाव, यहां करें चेक.
Vijay Kedia stake in Mangalam Drugs and Organics: दिग्गज निवेशक विजय केडिया जब भी किसी शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं तो लोगों की निगाहें उस पर टिक जाती है. क्योंकि उनका एक मूवमेंट कंपनी के भविष्य की झलक देता है. ऐसा ही कुछ मंगलम ड्रग्स और ऑर्गेनिक्स (Mangalam Drugs and Organics) के शेयरों में भी देखने को मिला. विजय केडिया ने इसमें दांव लगाया है. उन्होंने इसके लगभग 1.38 लाख शेयर खरीदे हैं. जिसके चलते मंगलवार, 30 दिसंबर को स्टॉक रॉकेट की तरह भागता नजर आया. इसमें लगातार दो दिनों से अपर सर्किट लग रहा है.
विजय केडिया के कंपनी में दांव लगाते ही Mangalam Drugs and Organics के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयर की कीमत 5 प्रतिशत बढ़कर 26.20 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा. इसके पिछले दिन भी इसमें अपर सर्किट लगा था.
कितने में हुई डील?
NSE के आंकड़ों के अनुसार केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने 29 दिसंबर को मंगलम ड्रग्स के लगभग 1.38 लाख शेयर 24.15 प्रति शेयर के भाव से बल्क डील में खरीदे थे, जिसकी कुल लेनदेन वैल्यू करीब 33.28 लाख थी. खरीद की यह कीमत पिछले बंद भाव 24.96 से लगभग 3 प्रतिशत कम थी.
शेयरों का हाल
हाल ही में मंगलम ड्रग्स के शेयरों में तेज उछाल देखा गया है, पिछले पांच दिनों में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. इसके बावजूद, पिछले छह महीनों में यह शेयर लगभग 68 प्रतिशत गिर चुका है, और 2025 में अब तक 78 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. इस साल 1 जनवरी को शेयर ने 124.89 प्रति शेयर का 52-सप्ताह का उच्च स्तर छुआ था, लेकिन उसके बाद भारी गिरावट आई और 22.8 के 52-सप्ताह निचले स्तर तक पहुंच गया. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 40 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्यू से 250 करोड़ जुटाने का प्लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर
कंपनी का कामकाज
मंगलम ड्रग्स और ऑर्गेनिक्स 1977 से एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीटिएंट्स यानी APIs और इंटरमीडिएट्स का निर्माण कर रही है. इसका मुख्य उत्पादन केंद्र वापी, गुजरात में स्थित है. कंपनी के पास दो स्थानों पर मल्टी प्रोडक्ट प्रोडक्शन हाउस हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस मल्टीबैगर स्टॉक में दिख सकती है हलचल, 6.32% बिकेगी हिस्सेदारी, जानें कितने में होगी ब्लॉक डील
जीरो डेट और शानदार कमाई, AMC स्टॉक्स पर निवेशकों का दांव; लिस्ट में HDFC AMC और Nippon Life भी शामिल
₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
