10 हजार के SIP से बना 11 लाख का फंड, इन 4 फ्लेक्सी कैप MF ने निवेशकों की भरी झोली, जानें सबसे आगे कौन
फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में फ्लेक्सिबिलिटी और वेरिएबिलिटी का फायदा देते हैं. बाजार की स्थिति के अनुसार रणनीति बदलने की क्षमता के कारण इन फंड्स ने लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दिए हैं. ICICI प्रूडेंशियल, HDFC, पराग पारिख और SBI फ्लेक्सी कैप फंड इस कैटेगरी में प्रमुख नाम हैं.
Flexi-cap fund performance: फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में लचीले ढंग से निवेश का मौका देते हैं, जिससे फंड मैनेजर बाजार की स्थिति के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में निवेश करते हैं. इससे बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है. इस कैटेगरी के फंड्स जैसे ICICI Prudential Flexi Cap, HDFC Flexi Cap, Parag Parikh Flexi Cap और SBI Flexi Cap ने अलग-अलग टाइम पीरियड में बेहतर रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में इनमें से कुछ ने बेंचमार्क को मात दी है. ये फंड बैंकिंग, ऑटो, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स पर फोकस करते हैं, जहां टॉप होल्डिंग्स में ICICI बैंक, HDFC बैंक, मारुति सुजुकी और इंफोसिस जैसी कंपनियां प्रमुख हैं.
ICICI Prudential Flexi Cap Fund (Direct – Growth)
जुलाई 2021 में लॉन्च हुआ यह फंड इस कैटेगरी में नए फंड्स में से एक है. इसका बेंचमार्क BSE 500 TRI है. फंड के टॉप होल्डिंग्स में ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल स्टॉक्स शामिल है. सबसे बड़ी हिस्सेदारी में टीवीएस मोटर, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. साथ ही इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और एवेन्यू सुपरमार्ट्स जैसी कंपनियां भी हैं.
- 31 दिसंबर तक फंड ने एक साल का रिटर्न 8.58% दिया, जो इसके बेंचमार्क 6.78% से अधिक है.
- तीन साल का सालाना रिटर्न 18.96% रहा, जो बेंचमार्क 16.07% से बेहतर है.
- फंड ने अभी पांच साल पूरे नहीं किए हैं, इसलिए लंबी अवधि के रिटर्न उपलब्ध नहीं हैं.
HDFC Flexi Cap Fund (Direct – Growth)
जनवरी 2013 में लॉन्च हुआ यह फंड इस कैटेगरी के सबसे पुराने फंड्स में से एक है. इसका बेंचमार्क BSE 500 TRI है. फंड में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की मजबूत हिस्सेदारी है. टॉप होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं, साथ ही सिप्ला, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियां भी हैं.
- 31 दिसंबर तक फंड ने एक साल का रिटर्न 11.28% दिया, जो बेंचमार्क 6.78% से बेहतर है.
- तीन साल का सालाना रिटर्न 22.01% रहा.
- पांच साल में फंड ने 24.28% रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क 16.63% से काफी आगे है. 5 साल में 10 हजार के SIP से 11 लाख का फंड तैयार हो सकता है.
Parag Parikh Flexi Cap Fund (Direct – Growth)
यह फंड मई 2013 में लॉन्च हुआ था और इसका बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. मुख्य निवेश में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईटीसी, कोल इंडिया, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी शामिल हैं, साथ ही बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट भी है.
- 31 दिसंबर तक फंड ने एक साल का रिटर्न 8.09% दिया, जो बेंचमार्क 6.78% से आगे है.
- तीन साल में फंड ने 22.89% सालाना रिटर्न दिया.
- पांच साल में यह 20.65% रिटर्न दे चुका है, जो बेंचमार्क 16.63% से बेहतर है. 5 साल में 10 हजार के SIP से 10 लाख का फंड तैयार हो सकता है.
SBI Flexi Cap Fund (Direct – Growth)
यह फंड जनवरी 2013 में लॉन्च हुआ था और इसका बेंचमार्क BSE 500 TRI है. फंड का पोर्टफोलियो बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल और कंज्यूम्पशन से जुड़े कारोबारों में विविधता लिए हुए है. टॉप होल्डिंग्स में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी शामिल हैं. साथ ही भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आइशर मोटर्स भी हैं.
- 29 दिसंबर तक फंड ने एक साल का रिटर्न 5.16% दिया, जो बेंचमार्क 6.78% से थोड़ा ज्यादा है.
- तीन साल में फंड ने 14.55% रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क 16.07% से थोड़ा बेहतर है.
- पांच साल में यह 15.20% रिटर्न दे चुका है. 5 साल में 10 हजार के SIP से 8.77 लाख का फंड तैयार हो सकता है.
किसने किया मालामाल?
तीन और पांच साल में पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. उसके आस पास एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फ्लेक्सी कैप फंड ने तीन साल में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अभी पांच साल पूरे नहीं हुए हैं. 5 साल होने पर ही पता चल सकेगा कि इस फंड ने कैसे प्रदर्शन किया है. एसबीआई फ्लेक्सी कैप फंड ने स्थिर लेकिन मॉडरेट रिटर्न दिया है.
Data Sourse – Value Research/Groww
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मल्टी-एसेट्स फंड्स ने उतार-चढ़ाव को दी मात, जानें कैसे 2025 पर किया राज; अगले साल में क्या हैं उम्मीदें?
2025 के ये रहे टॉप 5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड, छप्पर फाड़ दिया रिटर्न; आप भी रखें नजर
ICICI Prudential vs HDFC vs Nippon Life India: लॉन्ग टर्म के लिए किस AMC पर करें भरोसा, देखें पूरा कंपैरिजन
