इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल, 6.32% बिकेगी हिस्‍सेदारी, जानें कितने में होगी ब्‍लॉक डील

मल्‍टीबैगर स्‍टॉक Privi Speciality Chemicals Ltd के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल एक शेयरधारक अपनी हिस्‍सेदारी बेचने जा रहा है. इस खबर के चलते मंगलवार को शेयरों में उछाल देखने को मिला था. आज भी ये सुर्खियों में रहने की उम्‍मीद है. तो कितने में हो सकती है ब्‍लॉक डील, जानें डिटेल.

Privi Speciality Chemicals Image Credit: money9 live

Block Deal: सुगंधित केमिकल बनाने वाली कंपनी Privi Speciality Chemicals Ltd के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एक शेयरधारक लगभग 6.32% स्टेक ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं. इस डील का अनुमानित आकार लगभग ₹700 करोड़ है. डील से पहले से कंपनी के शेयरों में 30 दिसंबर को उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. मंगलवार को ये 4 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 3239 रुपये के अपने इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे. हालांकि बाद में ये गिरकर 3190 रुपये पर बंद हुआ था.

सीनएबीसी की रिपोर्ट में सूत्रों हवाले से बताया कि इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹2,835 से ₹2,850 प्रति शेयर तय किया गया है, जो वर्तमान बाजार भाव से लगभग 11.14% का डिस्काउंट को दिखाता है. शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 6 महीने में 40 फीसदी चढ़ा है. जबकि 3 साल में इसने 176 फीसदी और 5 साल में 490 फीसदी का रिटर्न दिया है.

पहले भी बिके थे शेयर

इस साल जून में, प्रिवी स्पेशलिटी के चार प्रमोटर एंटिटीज ने कुल 4.09% हिस्‍सेदारी बेची थी, जो डील लगभग ₹330 करोड़ में हुई थी. NSE के बल्क डील डेटा के अनुसार भक्तवात्सला राव डोप्पालापुडी, विजयकुमार डोप्पालापुडी, विनायकुमार डोप्पालापुडी राव और विविरा इंवेस्‍टमेंट एंड ट्रेडिंग ने मिलकर 16 लाख शेयर बेचे थे. उस समय डील की कीमत ₹2,055–₹2,087.70 प्रति शेयर थी. इस सेल के बाद प्रमोटर होल्डिंग 74.05% से घटकर 69.96% हो गई थी.

टॉप पिक्स में मिली जगह

हाल ही में Motilal Oswal वेल्‍थ मैनेजमेंट ने 2026 के लिए अपने टॉप 10 स्टॉक पिक्स की सूची जारी की, जिसमें प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स को भी जगह मिली है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी ग्लोबल अरोमा केमिकल्स बाजार के विकास से फायदे में रह सकती है, जो 2030 तक 9.2 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: विजय केडिया का इस कंपनी पर दांव, खरीदे 1.38 लाख शेयर, स्‍टॉक में लगी अपर सर्किट की झड़ी

पोर्टफोलियो मजबूत होने की उम्‍मीद

कंपनी की क्षमता विस्तार योजनाएं और प्रस्तावित Privi Fine Sciences के साथ विलय से इसकी ग्रीन केमिस्ट्री और उच्च मार्जिन उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक FY25–28 के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू और EBITDA में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं स्‍टॉक का टारगेट ₹3,960 दिया गया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.