लग्जरी फैशन इंडस्ट्री में आया बड़ा पॉवर शिफ्ट Prada ने 1.4 अरब डॉलर में खरीदी Versace
Prada Group ने करीब 1.4 बिलियन डॉलर में Versace का अधिग्रहण कर लग्जरी फैशन इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला दिया है. Capri Holdings के तहत कमजोर प्रदर्शन के बाद यह डील Versace के लिए नई संभावनाएं खोल सकती है. Prada, Miu Miu और Versace के एक छत के नीचे आने से ग्लोबल हाई-एंड फैशन मार्केट में तीखी स्पर्धा देखने को मिलेगी.
लग्जरी फैशन जगत में मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ, जब इटली के दिग्गज Prada Group ने मिलान स्थित प्रतिद्वंद्वी कंपनी Versace को करीब 1.4 अरब डॉलर में खरीदने का ऐलान कर दिया. सेक्सी सिल्हूट्स और बोल्ड डिजाइनों के लिए मशहूर Versace अब Prada और Miu Miu के साथ एक ही ग्लोबल हाउस का हिस्सा होगा. Capri Holdings के तहत महामारी के बाद कमजोर प्रदर्शन झेल रहा Versace अब नए नेतृत्व में अपनी खोई चमक लौटाने की जुगत में दिखेगा.
फैशन इंडस्ट्री की नजरें टिकीं
लग्जरी फैशन इंडस्ट्री में पिछले कई महीनों से जिस बड़े सौदे की चर्चा थी, वह आखिरकार हकीकत बन गया है. Prada Group ने 1.25 अरब यूरो (करीब 1.4 अरब डॉलर) में Versace को खरीदने की आधिकारिक घोषणा कर दी. इटैलियन फैशन कैपिटल मिलान से आई यह खबर न सिर्फ यूरोपीय, बल्कि ग्लोबल लग्जरी मार्केट का समीकरण बदलने की क्षमता रखती है. दोनों ब्रांड दशकों से हाई-एंड फैशन सेगमेंट में अपनी अलग पहचान रखते आए हैं. Prada अपने ‘ugly chic’ स्टाइल और मिनिमलिस्ट एलिगेंस के लिए, जबकि Versace बोल्ड, ग्लैमरस और आइकॉनिक डिजाइनों के लिए जाना जाता है.
Versace की चमक पड़ी फीकी
पिछले कुछ साल Versace के लिए खासे चुनौतीपूर्ण रहे. Capri Holdings ने 2018 में जब इस इटैलियन ब्रांड का अधिग्रहण किया था, तब उम्मीद थी कि इसे ग्लोबल रीटेल नेटवर्क और मजबूत अमेरिकी बाजार का फायदा मिलेगा. लेकिन महामारी के बाद की रिकवरी उम्मीद से कमजोर रही. लगातार घटती बिक्री, सीमित इनोवेशन और अमेरिकी बाजार में घटती डिमांड ने Versace के प्रदर्शन को सीमित कर दिया. नतीजतन Capri Holdings को भी अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ा और आखिर में ब्रांड को बेचने का रास्ता अपनाना पड़ा.
Prada Group का मास्टर-स्टोक
इस डील के साथ Prada Group का पोर्टफोलियो पहले से ज्यादा मजबूत और डावर्सिफाइड हो गया है. Prada की मिनिमलिस्ट परंपरा, Miu Miu का युथ-ड्रिवन सेगमेंट और Versace की हाई-ग्लैम अपील तीनों दुनियाभर में अलग-अलग ग्राहक वर्गों को आकर्षित करते हैं. यह कॉम्बिनेशन Prada को हाई-एंड सेगमेंट में Louis Vuitton, Dior, Gucci जैसे दिग्गजों के मुकाबले और आक्रामक रूप से खड़ा होने में मदद करेगा. Versace के लिए भी Prada की क्रिएटिव डायरेक्शन, सप्लाई चेन और यूरोपीय मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रेंथ बड़े बदलाव ला सकती है.
Versace के लिए नए दौर की शुरुआत?
यह अधिग्रहण Versace के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. ब्रांड की सबसे बड़ी समस्या सही दिशा में नेतृत्व और इनोवेशन की कमी रही है. Prada Group की क्रिएटिव और बिजनेस सिनर्जी Versace को नए प्रोडक्ट लाइन, मजबूत ग्लोबल कैंपेन और डिजिटल पुश के जरिए दोबारा ट्रैक पर ला सकती है. खासकर एशिया और मिडिल ईस्ट जैसे हाई-ग्रोथ मार्केट्स में Versace को विस्तार का बड़ा मौका मिलेगा.
ग्लोबल लग्जरी मार्केट में नई प्रतिस्पर्धा
इस सौदे ने 2025 में लग्जरी सेक्टर की स्पर्धा को और तीखा कर दिया है. महामारी के बाद मंदी, बदलते उपभोक्ता ट्रेंड्स और चीन में धीमी रिकवरी जैसी चुनौतियों के बीच यह डील इंडस्ट्री के लिए नया नैरेटिव तैयार करती है. Prada-Versace का गठबंधन आने वाले वर्षों में ग्लोबल लक्जरी लैंडस्केप पर गहरा प्रभाव डाल सकता है, और यह स्पष्ट करता है कि इटैलियन फैशन हाउसेस अभी भी दुनिया की लग्जरी इकॉनमी में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.