अडानी ग्रुप बना देश का सबसे तेजी से बढ़ता ब्रांड, सबसे वैल्यूएबल कंपनी के तौर पर बरकरार टाटा ग्रुप
भारत की टॉप ब्रांड्स की रैंकिंग में इस साल कुछ चौंकाने वाले नाम और बदलाव सामने आए हैं. एक ऐसी कंपनी ने शानदार छलांग लगाई है, जिसकी चर्चा पहले निवेशकों के बीच थी और अब ब्रांड वैल्यू में भी टॉप प्लेयर्स को टक्कर दे रही है. जानिए किसका रहा दबदबा...

भारत की सबसे तेजी से बढ़ती ब्रांड का ताज इस साल अडानी ग्रुप को मिला है. ब्रांड वैल्यूएशन फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स 2025 की ताजा रैंकिंग में अडानी ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए 16वें स्थान से 13वें स्थान पर जगह बना ली है. इसकी ब्रांड वैल्यू 2024 में 3.55 बिलियन डॉलर से बढ़कर 6.46 बिलियन डॉलर हो गई है यानि 82 फीसदी की जबरदस्त छलांग.
हर साल की ब्रांड वैल्यू से ज्यादा बढ़त सिर्फ इस साल
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड फाइनेंस ने कहा है कि अडानी ग्रुप की यह ग्रोथ उसकी एग्रेसिव और कॉर्डिनेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर स्ट्रैटजी, ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में विस्तार और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के बीच ब्रांड इक्विटी में सुधार का नतीजा है. अडानी की इस साल ब्रांड वैल्यू में हुई बढ़त अकेले 2023 की कुल वैल्यू से भी ज्यादा है.
ताज होटल्स लगातार चौथे साल भारत का सबसे मजबूत ब्रांड बना है. इसके पीछे कंपनी की इंटरनेशनल एक्सपैंशन और लग्जरी सर्विस क्वालिटी बड़ी वजह रही है. एशियन पेंट्स दूसरा सबसे मजबूत और वैश्विक स्तर पर सबसे ताकतवर पेंट ब्रांड बना है, जबकि अमूल को तीसरा स्थान मिला है.
टाटा ग्रुप बना देश का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड
रैंकिंग में टाटा ग्रुप एक बार फिर टॉप पर रहा है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 10% बढ़कर 31.6 बिलियन डॉलर हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा की यह पकड़ इलेक्ट्रॉनिक्स, ईवी, एआई, सेमीकंडक्टर और रिन्युएबल जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक निवेश की वजह से बनी हुई है.
इन्फोसिस 15% की बढ़त के साथ 16.3 बिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि एचडीएफसी ग्रुप 37% की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: रोज 2.5 लाख की कमाई, Noida की द रेबल किड ने बनाया 41 करोड़ का साम्राज्य, Traitor में कर रही रूल
LIC (13.6 बिलियन डॉलर), HCLTech (8.9 बिलियन डॉलर), L&T (7.4 बिलियन डॉलर) और Mahindra Group (7.2 बिलियन डॉलर) जैसे दिग्गजों ने भी अच्छी ग्रोथ दिखाई है.
भारत के ब्रांड्स की कुल वैल्यू 236.5 अरब डॉलर
ब्रांड फाइनेंस के मुताबिक, India 100 2025 रैंकिंग में शामिल ब्रांड्स की कुल वैल्यू अब 236.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. भारत की 6–7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ प्रोजेक्शन, कैपेक्स और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के चलते आने वाले समय में ये ग्रोथ और रफ्तार पकड़ सकती है.
Latest Stories

Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर, साथ मिलकर करेंगे रीइंश्योरेंस बिजनेस; 50-50 की हिस्सेदारी

Shark Tank से खुली किस्मत, कोई 300 करोड़ कमा रहा है; किसी के पास 13 लाख एक्टिव यूजर्स, जानें कौन हैं वो लोग

Bank Holiday: 19 जुलाई 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
