अडानी रोड ट्रांसपोर्ट खरीदेगी डी पी जैन की टोल रोड कंपनी, 1342 करोड़ की डील से क्या बदलेगा
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एक बड़ी हलचल देखने को मिली है. एक ऐसी डील हुई है जिसने हाईवे और टोल रोड बिजनेस को चर्चा में ला दिया है. निवेशकों और बाजार के लिए यह कदम आने वाले समय में बड़ा असर डाल सकता है.
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी के बीच अडानी समूह की कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL) ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने डी पी जैन टीओटी टोल रोड्स प्राइवेट लिमिटेड (DPJTOT) में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है. इस डील से अडानी रोड ट्रांसपोर्ट की टोल रोड कारोबार में पकड़ और मजबूत होगी.
1,342 करोड़ रुपये में होगी डील
कंपनी ने 11 सितंबर 2025 को शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) साइन किया. इसके तहत ARTL, डी पी जैन एंड कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य साझेदारों से DPJTOT का पूरा शेयर खरीदेगी. डील का एंटरप्राइज वैल्यू 1,342 करोड़ रुपये (करीब 162 मिलियन डॉलर) तय किया गया है. फिलहाल ARTL की इस कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है, यानी यह पूरी तरह नई एंट्री होगी.
हाल के दिनों में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में बोनस इश्यू, राइट इश्यू और हिस्सेदारी बेचने जैसी गतिविधियां तेज हुई हैं. ऐसे माहौल में अडानी रोड ट्रांसपोर्ट की यह डील उसके विस्तार की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है. यह अधिग्रहण कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ और ऑपरेशनल स्केल को बढ़ावा देगा.
अडानी एंटरप्राइजेज का सफर और प्रदर्शन
अडानी रोड ट्रांसपोर्ट, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सहायक कंपनी है. AEL को अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी माना जाता है, जिसने पिछले तीन दशकों में पोर्ट्स, एनर्जी, पावर, ग्रीन एनर्जी और गैस जैसे कई बड़े कारोबार खड़े किए हैं. कंपनी अब ग्रीन हाइड्रोजन, एयरपोर्ट मैनेजमेंट, डाटा सेंटर और रोड सेक्टर में भी आक्रामक निवेश कर रही है.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने बेहतरीन नतीजे दिए हैं. AEL का मार्केट कैप 2.78 लाख करोड़ रुपये है और पिछले 5 साल में कंपनी का प्रॉफिट 37 फीसदी CAGR की दर से बढ़ा है. स्टॉक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 साल में 746 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के अरबपतियों की लिस्ट में भारत मूल के बाइजू भट्ट शामिल, जानें कैसे शेयर बाजार से बनाई अरबों की दौलत
डी पी जैन की टोल रोड कंपनी का अधिग्रहण, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट को राष्ट्रीय हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूत बनाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह सौदा अडानी ग्रुप की लंबी अवधि की ग्रोथ स्टोरी को और गति देगा.