अमेरिका के अरबपतियों की लिस्ट में भारत मूल के बाइजू भट्ट शामिल, जानें कैसे शेयर बाजार से बनाई अरबों की दौलत
अमेरिका की सबसे अमीर हस्तियों की लिस्ट में इस बार एक ऐसा नाम जुड़ा है जिसकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं. साधारण परिवार से आने वाले इस युवा ने अपनी काबिलियत से दुनिया को हैरान कर दिया. किस तरह 40 साल की उम्र में उन्होंने अरबों की संपत्ति बना ली, यही कहानी चर्चा में है.
Baiju Bhatt Forbes 400: अमेरिका के अरबपतियों की लिस्ट यानी Forbes 400 में आमतौर पर सफेद बालों वाले, उम्रदराज नाम ही छाए रहते हैं. इस साल भी इस लिस्ट में शामिल सबसे बुजुर्ग शख्स 96 साल के हैं. लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसे युवा चेहरे भी हैं जिन्होंने 40-42 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते अरबों डॉलर की संपत्ति खड़ी कर ली है. 2025 की लिस्ट में 33 अरबपति ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है. मार्क जुकरबर्ग, ब्रायन वेंटुरो, डस्टिन मोस्कोविट्ज समेत टॉप 10 युवा अरबपतियों की इस लिस्ट में एक ऐसे शख्स का नाम भी शामिल है, जिसके जड़ भारत से जुड़े हैं. वह नाम है बाइजू भट्ट.
कौन है बाइजू भट्ट?
बाइजू भट्ट एक भारतीय प्रवासी वैज्ञानिक के बेटे हैं. इनके पिता ने नासा में काम किया है. उनका बचपन एक साधारण परिवार में बीता, जहां अंग्रेजी दूसरी भाषा थी और आर्थिक स्थिति भी तंग रहती थी. इसके बावजूद भट्ट ने अपनी मेहनत और आइडिया से बड़ी पहचान बनाई. 2013 में उन्होंने अपने साथी व्लाद टेनेव के साथ मिलकर Robinhood नामक एक ट्रेडिंग ऐप लॉन्च किया.
40 वर्षीय भट्ट की संपत्ति आज 6 अरब डॉलर है. उन्होंने 2021 में कंपनी को पब्लिक किया, ठीक उस समय जब कोविड-19 महामारी के बीच meme stock mania चरम पर था. भट्ट शुरू में टेनेव के साथ कंपनी के सह-सीईओ रहे, लेकिन 2020 में उन्होंने यह जिम्मेदारी छोड़कर चीफ क्रिएटिव ऑफिसर की भूमिका निभाई. 2024 में उन्होंने अपना कार्यकारी पद भी छोड़ दिया, हालांकि वे अब भी कंपनी के बोर्ड में शामिल हैं और 6 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.
पिछले एक साल में Robinhood के शेयरों में 400 फीसदी की बढ़त हुई है. इसका श्रेय कंपनी के नए प्रोडक्ट्स, IRAs से लेकर हाई-यील्ड सेविंग अकाउंट, और क्रिप्टो सेल्स में जबरदस्त उछाल को जाता है. अकेले 2024 में ही कंपनी ने 3 अरब डॉलर की कमाई दर्ज की.
यह भी पढ़ें: एक दिन में चांदी ने लगाई 4000 रुपये की छलांग, चौथे दिन भी सोना हुआ महंगा; रिकॉर्ड हाई पर दोनों मेटल
केवल एक को विरासत में मिली संपत्ति
इन दस युवा अरबपतियों की कुल संपत्ति 357 अरब डॉलर है, जो पिछले साल से 84 अरब डॉलर ज्यादा है. हालांकि इस बढ़त का सबसे बड़ा श्रेय मार्क जुकरबर्ग को जाता है. खास बात यह भी है कि इस लिस्ट के टॉप 10 युवाओं में से केवल एक ही, लुकास वॉल्टन, ऐसा है जिसने अपनी संपत्ति विरासत में पाई, बाकी सभी ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया.
Latest Stories
Gold Rate Today: डॉलर हुआ मजबूत तो सोना-चांदी फिसले, MCX पर जानें कहां पहुंचे भाव
US की टैरिफ राहत से भारत की बढ़ेगी कमाई! ‘एक्सपोर्ट में 2.5 से 3 अरब डॉलर तक की बंपर बढ़त संभव’- FIEO
लगातार गिरावट के बाद रुपया पकड सकता है रफ्तार, Jefferies ने कहा अब नीचे जाने की गुंजाइश कम
