Forex Reserve: लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, 4.03 अरब डॉलर उछलकर रिकॉर्ड हाई के करीब
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह उछाल आया है. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी लेटेस्ट डाटा के मुताबिक इससे पहले पिछले सप्ताह भी फॉरेक्स रिजर्व में 3.51 अरब डॉलर का उछाल आया था. इस तरह सिर्फ दो सप्ताह के भीतर 7.56 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है.

Reserve Bank Forex Data: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिर से ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को फॉरेक्स रिजर्व का वीकली डाटा रिलीज किया है. इस डाटा के मुताबिक 5 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.03 अरब डॉलर बढ़कर 698.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड 705 अरब डॉलर का है. इस तर विदेशी मुद्रा भंडार अब रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया है.

कितना बढ़ा FCA?
फॉरेक्स रिजर्व का सबसे अहम हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) होता है. यूरो, पाउंड और येन जैसी करेंसी के इस रिजर्व का मूल्य डॉलर में आंका जाता है. रिपोर्टेड वीक में FCA में करीब 54 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है.
गोल्ड रिजर्व कितना बढ़ा?
FCA के बाद फॉरेक्स रिजर्व का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा गोल्ड रिजर्व का रहता है. गोल्ड रिजर्व में 5 सितंबर को खत्म हुए वीक में 3.53 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर 90.29 अरब डॉलर पहुंच गया है. गोल्ड रिजर्व में हुई बढ़ोतरी के पीछे असल में पिछले एक सप्ताह में सोने के की कीमत में आई रिकॉर्ड तेजी है. इसकी वजह से रिजर्व बैंक के गोल्ड रिजर्व का वैल्यूएशन भी बढ़ गया है.
IMF रिजर्व और SDR की स्थिति?
भारत के IMF रिवर्ज में रिपोर्टेड वीक में 20 लाख डॉलर का इजाफा हुआ. यह अब बढ़कर 4.75 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, SDRs में इस दौरान 3.4 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह घटकर 18.74 अरब डॉलर रह गया है.
ऑल टाइम हाई के करीब
फॉरेक्स रिजर्व का ऑल टाइम हाई 27 सितंबर, 2024 को 705 अरब डॉलर रहा है. पिछले साल ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद फॉरेक्स रिजर्व में लगातार 8 वीक तक गिरावट का दौर चला. इसके बाद 17 जनवरी, 2025 को रिजर्व 624 अरब डॉलर के के निचले स्तर तक चला गया.

Latest Stories

अडानी रोड ट्रांसपोर्ट खरीदेगी डी पी जैन की टोल रोड कंपनी, 1342 करोड़ की डील से क्या बदलेगा

टेक ऑफ करते ही गिरा स्पाइसजेट Q400 के विमान का पहिया, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग; 75 यात्री थे सवार

विजय सिंह ने टाटा संस के बोर्ड से दिया इस्तीफा, IPO से पहले कंपनी को झटका; जानें क्यों हुआ हाईप्रोफाइल एग्जिट
