एयर इंडिया एक्सप्रेस से 1448 रुपये में कर सकेंगे सफर, कंपनी लाई न्यू ईयर ऑफर
नए साल की शुरुआत में Air India Express लिमिटेड ने एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसमें हवाई यात्रा के लिए सस्ते टिकट मिल रहे हैं. इस ऑफर में एक्सप्रेस लाइट फेयर और एक्सप्रेस वैल्यू फेयर की शुरुआती कीमतें 1448 रुपये और 1599 रुपये से शुरू हो रही हैं. लेकिन यह ऑफर केवल 5 जनवरी 2025 से पहले बुकिंग करने पर ही मिलेगा.

Air India Express: नए साल पर हवाई यात्रा के नए-नए ऑफर्स मिलने शुरू हो गए हैं. Air India Express लिमिटेड की “न्यू ईयर सेल” में एक्सप्रेस लाइट फेयर की शुरुआती कीमत 1448 रुपये से और एक्सप्रेस वैल्यू फेयर की शुरुआती कीमत 1599 रुपये से शुरू हो रही है. लेकिन इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब ये बुकिंग्स 5 जनवरी 2025 के पहले की जाएंगी लेकिन यात्रा 8 जनवरी 2025 से 20 सितंबर 2025 के बीच ही होनी चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 7 दिन पहले बुकिंग करना होगा.
इस टिकट में बेस फेयर, टैक्स और एयरपोर्ट चार्ज शामिल हैं, हालांकि कंवीनियंस फीस और ऐड-ऑन सर्विस (जैसे सीट सिलेक्शन, एक्स्ट्रा बैगेज) शामिल नहीं हैं.
ऑफर की क्या हैं शर्तें
“लाइट ऑफर” और “न्यू ईयर सेल” का फायदा केवल लॉयल्टी मेंबर्स को ही मिलेगा. बुकिंग एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही की जानी चाहिए. लॉयल्टी मेंबर्स को उनकी बैज रेटिंग के अनुसार प्वाइंट्स मिलेंगे (जैसा कि “बैजेज एंड बेनिफिट्स” सेक्शन में बताया गया है).
NeuCoins: यात्रा पूरी होने के बाद ही NeuCoins क्रेडिट होंगे, यह केवल उन मेंबर्स को मिलेंगे जो PNR पर यात्रा करेंगे. NeuCoins तभी दिए जाएंगे जब बुकिंग के दौरान दर्ज नाम, मोबाइल नंबर मेंबर रिकॉर्ड्स और यात्री के सरकारी आईडी से मेल खाएंगे.
बुकिंग और कैंसिलेशन: ऑफर केवल सफल बुकिंग्स पर लागू होगा, यदि बुकिंग पूरी तरह से कैंसिल होती है, तो ऑफर के तहत मिली छूट वापस ले ली जाएगी. पेमेंट के बाद रिफंड नहीं मिलेगा, और कैंसिलेशन फीस एयरलाइन की वेबसाइट पर लागू दरों के अनुसार लगेगी.
यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, बनाती है तांबे का तार, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग के संकेत!
यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू है. अगर इस ऑफर की सीटें खत्म हो जाती हैं, तो नियमित किराए उपलब्ध होंगे. सभी तारीखों, फ्लाइट्स, या रूट्स पर यह ऑफर लागू नहीं हो सकता.
Latest Stories

Rupee vs Dollar: रुपया 30 पैसे कमजोर, डॉलर इंडेक्स की तेजी और शेयर बाजार की बिकवाली का दिखा असर

BSNL ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड! लगातार दूसरे क्वार्टर में दर्ज किया मुनाफा, 280 करोड़ रहा नेट प्रॉफिट

सोने की कीमतों में आई इतनी गिरावट, जानें- कितना सस्ता हुआ गोल्ड
