सोने की कीमतों में आई इतनी गिरावट, जानें- कितना सस्ता हुआ गोल्ड
Gold Price Today: सोने में चार दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को तेज करने के ब्रुसेल्स के दबाव के कारण सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार कर रहा है. चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई.

Gold Price Today: ग्लोबल लेवल पर मेटल का की कीमतों में गिरावट के बीच मंगलवार 27 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा में सोने की कीमत 800 रुपये घटकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इससे सोने में चार दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 800 रुपये घटकर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
वैश्विक मोर्चे पर, स्पॉट गोल्ड 45.03 डॉलर प्रति औंस या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3,296.92 डॉलर प्रति औंस रह गया.
चांदी का भाव
इसके अलावा चांदी की कीमत मंगलवार को 1,370 रुपये घटकर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गई. सोमवार को चांदी की कीमत 1,00,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
क्यों आई सोने की कीमतों में गिरावट?
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को तेज करने के ब्रुसेल्स के दबाव के कारण सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार कर रहा है, जिससे सुरक्षित-संपत्तियों की मांग में कमी आई है. चैनवाला ने कहा कि निवेशक अब टैरिफ और महंगाई दर की चिंताओं के बीच आर्थिक दृष्टिकोण के बारे में आगे की जानकारी के लिए आने वाले अमेरिकी टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर और उपभोक्ता विश्वास डेटा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
MCX पर चढ़े भाव
ग्लोबल लेवल और रिटेल लेवल पर भले ही सोने में गिरावट आई हो, लेकिन MCX पर मंगलवार को सोने के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली. आज ये 101 रुपये चढ़कर लगभग 96,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. हालांकि चांदी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. ये 97 रुपये लुढ़ककर 97,906 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को दी चेतावनी, ऐसी गलती पर कैंसिल हो जाएगा वीजा
Latest Stories

India FDI Inflow: वित्त वर्ष 2024-25 में 81 अरब डॉलर रहा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, सालाना 14 फीसदी बढ़ा

Rupee vs Dollar: रुपया 30 पैसे कमजोर, डॉलर इंडेक्स की तेजी और शेयर बाजार की बिकवाली का दिखा असर

BSNL ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड! लगातार दूसरे क्वार्टर में दर्ज किया मुनाफा, 280 करोड़ रहा नेट प्रॉफिट
