साल 2014 में अक्षय तृतीया पर 30000 रुपये था सोने का रेट, जानें 10 साल में कैसे पहुंच गया एक लाख

सोने की कीमत में पिछले 10 सालों में करीब 218 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2014 में अक्षय तृतीया पर 24 कैरेट सोना 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 2025 में बढ़कर 95,900 रुपये हो गया. 2025 में सोना अब तक 31 फीसदी महंगा हो चुका है. 2015 में सोने ने -11 फीसदी रिटर्न दिया, जबकि 2016 में 11 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया.

कब कितनी बढ़ी सोने की कीमत. Image Credit: Money9live/Canva

Gold price hike: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पिछले 10 साल के अंदर इसकी कीमत में करीब 218 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2014 में अक्षय तृतीया पर 24 कैरेट सोने का भाव सिर्फ 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 2024 आते-आते 218 फीसदी बढ़ गया. मौजूदा वक्त में यानी 2025 में 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 95,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जो 2014 में अक्षय तृतीया पर 30,182 रुपये थी. हालांकि, कुछ दिन पहले सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल साल 2025 में ही अब तक सोना 31 फीसदी महंगा हो चुका है. ऐसे में आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि पिछले 10 सालों के दौरान सोने की कीमत कितनी रही. साथ ही इसमें कितनी फीसदी की बढ़ोतरी और गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- होम लोन पड़ रहा महंगा? इस ऑप्शन से घट जाएगी ब्याज दर, कम होगा EMI का बोझ

कब कितनी रही सोने की कीमत

2015 में सोने ने नेगेटिव 11 फीसदी रिटर्न दिया था और 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 26,936 रुपये था. वहीं, साल 2016 में सोने ने 11 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया और कीमत बढ़कर 29,805 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि, साल 2017 में सोने ने फिर से -3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया और दाम 28,873 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 2018 में सोने ने 9 फीसदी का रिटर्न दिया और 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 31,534 रुपये था. जबकि, 2019 में सोने ने 1 फीसदी का रिटर्न दिया और कीमत 31,729 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.

सोने का रेट

ये भी पढ़ें- Ather IPO में निवेश से पहले ये 10 बातें जरूर जान लें, GMP से लेकर रिस्क बताएंगे निवेश करना है या