
Vi, Airtel, Tata Tele नहीं MTNL को बचाएगी सरकार! जानें क्या है प्लान
महानगर टेलीफोन निगम (एमटीएनएल) के शेयर की कीमत 6.6 प्रतिशत उछलकर बीएसई पर 47.04 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई. दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा एक बार फिर वित्त मंत्रालय से देनदारियों को चुकाने के लिए धन की मांग करने के बाद शेयर में तेजी आई. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को वोडाफोन आइडिया (वीआई), भारती एयरटेल (एयरटेल) और टाटा टेलीकॉम (जो पहले डोकोमो ब्रांड के तहत दूरसंचार सेवाएं संचालित करते थे) द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया, इसमें उनके समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया पर ब्याज, दंड और दंड पर ब्याज की छूट की मांग की गई थी. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ जहां वोडाफोन आइडिया और एयरटेल सरकार के पास कर्ज माफ की उम्मीद में गई थी, लेकिन सरकार किसी दूसरी ही कंपनी को मदद करने का विचार कर रही है. आइए विस्तार में समझते हैं कि आखिर सरकार इस कंपनी में क्यों निवेश करना चाहती है. जानने के लिए देखें पूरी वीडियो