
Mis-Selling की खुली पोल! जानें कैसे निवेश के नाम पर बैंकों में हो रही ग्राहकों से ठगी?
क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आप अपने बैंक के बचत खाते में पैसे जमा कराने या फिर Fixed Deposit जैसी किसी स्कीम में निवेश के लिए गए, लेकिन वहां से अपनी योजना से इतर कोई दूसरे या तीसरे तरह के एसेट में पैसा निवेश कर लौटे हों? या फिर आप बैंक पैसा जमा कराने पहुंचे और वहां से लौटे, तो साथ में एक इंश्योरेंस प्लान भी लेकर आए हैं. अगर आपकी इच्छा के खिलाफ ऐसा हुआ है, तो आप बैंकों की Mis-Selling के शिकार हुए हैं. यह नई बात नहीं है. बैंक लंबे समय से अपने तमाम तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की मिस सेलिंग करती हैं. लेकिन, अब यह समस्या बढ़ती जा रही है. बैंकों के लालच से उपजी यह समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि रिजर्व बैंक और यहां तक देश की वित्त मंत्री तक को इसके बारे में बोलना पड़ गया है. इस वीडियो में जानते हैं कि कैसे बैंक ग्राहकों को मिस-सेलिंग का शिकार बनाते हैं और कभी आपके साथ ऐसा हो, तो इससे कैसे बचें.?
More Videos

किस मुश्किल में फंसा है चीन, ड्रैगन की Economy को लगेगा एक और बड़ा झटका?

सोने से भी ज्यादा चमक रहा है SGB! 5 साल में दोगुना रिटर्न, जानें कैसे कमाया पैसा

RBI Plan on Crypto | क्रिप्टोकरेंसी का भारत में लौटेगा दौर, क्या है सरकार और RBI का इरादा?
