
कमाई घटी, खर्चा बढ़ा और मालिक का 52 करोड़ का नया पता! क्या Zomato फाउंडर की लग्जरी सही दिशा दिखा रही है?
52 करोड़ का फ्लैट! एनसीआर का सबसे महंगा पता, और वहां रहने वाले जोमैटो यानी इटरनल लिमिटेड के फाउंडर दीपिंदर गोयल. मार्च तिमाही में कंपनी ने कमाई तो ज्यादा की, लेकिन जो पैसे आखिर में बचने चाहिए थे, वो पिछले साल के मुकाबले 77 फीसदी कम रह गए. यानि खर्चा बढ़ा, बचत घटी… और मालिक साहब की पर्सनल लग्जरी बढ़ गई! लैंबॉर्गिनी, पोर्शे, एस्टन मार्टिन जैसी गाड़ियों के बाद अब गुरुग्राम में करोड़ों का सुपर-लक्जरी अपार्टमेंट!
अब सोचिए, जब एक तरफ कंपनी की बचत इतनी घट रही हो और दूसरी तरफ मालिक का नया पता करोड़ों में बिक रहा हो, तो सवाल उठते ही हैं… क्या ये सब सामान्य है? क्या कोई बड़ा कारोबार करने वाला अपनी कंपनी की हालत से ज्यादा अपनी ज़िंदगी में करोड़ों लगा सकता है?… और क्या आम लोग जिन्होंने अपने खून-पसीने के पैसों से इस कंपनी को शेयर बाजार में खड़ा किया उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए?
More Videos

RBI Plan on Crypto | क्रिप्टोकरेंसी का भारत में लौटेगा दौर, क्या है सरकार और RBI का इरादा?

बेचो सरकारी दवाई, इसमें होगी तगड़ी कमाई| Business Plan With Jan Aushadhi Kendra

2000 रुपये के नोट का अब क्या होगा? RBI गवर्नर ने कर दिया खुलासा!
