अब लौटेंगे Paytm के अच्छे दिन? आएगा विदेश से पैसा, MSCI इंडेक्स करेगा कमाल!

अगर यह शामिल होता है, तो कंपनी के शेयरों में $212 मिलियन (करीब 1,770 करोड़ रुपये) तक का पैसिव इनफ्लो आ सकता है, क्योंकि कई फंड्स ऑटोमैटिकली इस इंडेक्स के स्टॉक्स में निवेश करते हैं. यह शेयर एक लंबे गिरावट की मार झेला है. 340 रुपये का लो बनाने के बाद से इसमें तेजी जारी है.

पेटीएम. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनी One97 Communications Ltd. (Paytm) के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 2 फीसदी से अधिक चढ़कर 999 रुपये के लेवल तक पहुंच गए. यह लगातार चौथा दिन है जब Paytm के शेयरों में तेजी देखी गई है. इस तेजी के पीछे बड़ी वजह है MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में संभावित दोबारा शामिल होने की चर्चा. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 132 फीसदी चढ़ चुका है.

MSCI इंडेक्स में शामिल हो सकता है Paytm

Paytm के शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह यह है कि अगस्त 2025 में MSCI (Morgan Stanley Capital International) इंडेक्स के रिव्यू में इसे स्टैंडर्ड इंडेक्स में दोबारा शामिल किया जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal का कहना है कि Paytm के MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने की संभावना “बहुत अधिक” है. अगर यह शामिल होता है, तो कंपनी के शेयरों में $212 मिलियन (करीब ₹1,770 करोड़) तक का पैसिव इनफ्लो आ सकता है, क्योंकि कई फंड्स ऑटोमैटिकली इस इंडेक्स के स्टॉक्स में निवेश करते हैं.

कंपनी के बारे में

One97 Communications Ltd., जिसे आमतौर पर Paytm के नाम से जाना जाता है, भारत की प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है. यह कंपनी 30 करोड़ से अधिक ग्राहकों और 2 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों को सेवाएं देती है.

FY25 की प्रमुख उपलब्धियां

  • नेट पेमेंट मार्जिन: 578 करोड़ रुपये
  • GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू): 5.1 लाख करोड़ रुपये
  • मर्चेंट डिवाइसेज का विस्तार: 1.24 करोड़ तक, जिसमें सिर्फ मार्च तिमाही में 8 लाख नए डिवाइस जोड़े गए.

कंपनी की रणनीति

  • मर्चेंट पेमेंट सॉल्यूशन्स का विस्तार
  • इनोवेशन और नई सर्विस के ज़रिए यूजर बेस बढ़ाना
  • फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को स्केल करना
  • इंटरनेशनल मार्केट्स में संभावनाएं तलाशना

One97 Communications Ltd के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView
  • 16 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 988.45 रुपये था.
  • बीते एक महीने में शेयर ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • वहीं, एक साल में शेयर ने 112 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • यह शेयर एक लंबे गिरावट की मार झेल चुका है. 340 रुपये का लो बनाने के बाद से इसमें तेजी जारी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.