जन औषधि के अलावा यहां भी मिलती है जेनेरिक दवा, ब्रांडेड से 70-90 तक फीसदी सस्ती

भारत में दवाइयों की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं. इसके कई कारण हैं, लेकिन सस्ती दवाइयों के लिए आप जेनेरिक मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जेनरिक दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों से कई गुना सस्ती होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि जन औषधि केंद्र के अलावा आप जेनरिक दवाइयां कहां-कहां से खरीद सकते हैं और ये क्या होती हैं.

जन औषधि के अलावा यहां भी मिलती है जेनेरिक दवा Image Credit: Money 9

Generic Medicine: भारत में दवाइयों की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं. इसके कई कारण हैं, लेकिन सस्ती दवाइयों के लिए आप जेनेरिक मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों से कई गुना सस्ती होती हैं. ये आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं होतीं. ऐसे में आइए जानते हैं कि जन औषधि केंद्र के अलावा आप जेनेरिक दवाइयां कहां-कहां से खरीद सकते हैं और ये क्या होती हैं.

जेनेरिक मेडिसिन क्या होती है?

जेनेरिक दवा ऐसी दवा होती है जो ब्रांडेड दवा की तरह ही काम करती है, लेकिन इसका कोई ब्रांड नाम नहीं होता. इसमें वही दवा का मुख्य तत्व होता है जो ब्रांडेड दवा में होता है. इसका असर, मात्रा, और इस्तेमाल का तरीका भी ब्रांडेड दवा जैसा ही होता है. ये दवाइयां सेफ और उतनी ही इफेक्टीव होती हैं.

दरअसल, जब किसी ब्रांडेड दवा का पेटेंट खत्म हो जाता है, तो इसी फॉर्मूले पर जेनेरिक दवाइयां बनाई और बेची जा सकती हैं. इससे दवाइयों की कीमत बहुत कम हो जाती है. उदाहरण के लिए, मेटफॉर्मिन एक जेनेरिक दवा है, जो डायबिटीज में ब्लड शुगर कम करने के लिए इस्तेमाल होती है. इसका ब्रांडेड नाम ग्लूकोफेज है, लेकिन जेनेरिक मेटफॉर्मिन बहुत सस्ती होती है.

ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद

कहां मिलती हैं जन औषधि के अलावा जेनेरिक दवाइयां?

ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

जेनेरिक दवाइयां क्यों सस्ती है?

जेनेरिक दवाइयां बनाने वाली कंपनियां ब्रांडेड दवाइयों की तरह मार्केटिंग या रिसर्च पर ज्यादा खर्च नहीं करतीं. इसलिए ये दवाइयां सस्ती होती हैं. ये ब्रांडेड दवाइयों से 50 फीसदी से 80 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं.

ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल