जन औषधि के अलावा यहां भी मिलती है जेनेरिक दवा, ब्रांडेड से 70-90 तक फीसदी सस्ती
भारत में दवाइयों की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं. इसके कई कारण हैं, लेकिन सस्ती दवाइयों के लिए आप जेनेरिक मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जेनरिक दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों से कई गुना सस्ती होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि जन औषधि केंद्र के अलावा आप जेनरिक दवाइयां कहां-कहां से खरीद सकते हैं और ये क्या होती हैं.
Generic Medicine: भारत में दवाइयों की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं. इसके कई कारण हैं, लेकिन सस्ती दवाइयों के लिए आप जेनेरिक मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों से कई गुना सस्ती होती हैं. ये आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं होतीं. ऐसे में आइए जानते हैं कि जन औषधि केंद्र के अलावा आप जेनेरिक दवाइयां कहां-कहां से खरीद सकते हैं और ये क्या होती हैं.
जेनेरिक मेडिसिन क्या होती है?
जेनेरिक दवा ऐसी दवा होती है जो ब्रांडेड दवा की तरह ही काम करती है, लेकिन इसका कोई ब्रांड नाम नहीं होता. इसमें वही दवा का मुख्य तत्व होता है जो ब्रांडेड दवा में होता है. इसका असर, मात्रा, और इस्तेमाल का तरीका भी ब्रांडेड दवा जैसा ही होता है. ये दवाइयां सेफ और उतनी ही इफेक्टीव होती हैं.
दरअसल, जब किसी ब्रांडेड दवा का पेटेंट खत्म हो जाता है, तो इसी फॉर्मूले पर जेनेरिक दवाइयां बनाई और बेची जा सकती हैं. इससे दवाइयों की कीमत बहुत कम हो जाती है. उदाहरण के लिए, मेटफॉर्मिन एक जेनेरिक दवा है, जो डायबिटीज में ब्लड शुगर कम करने के लिए इस्तेमाल होती है. इसका ब्रांडेड नाम ग्लूकोफेज है, लेकिन जेनेरिक मेटफॉर्मिन बहुत सस्ती होती है.
ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद
कहां मिलती हैं जन औषधि के अलावा जेनेरिक दवाइयां?
- दवा इंडिया: यह एक जेनेरिक मेडिसिन का बड़ा चेन है. यहां आपको भारत में सस्ते दामों पर हाई क्वालिटी वाली जेनेरिक दवाइयां मिलती है.
- ऑनलाइन फार्मेसी: कई ऑनलाइन दवा स्टोर जैसे SayaCare, Zeelab Pharmacy, और Med Buzz जेनेरिक दवाइयां बेचते हैं. इनसे आप घर बैठे सस्ती दवाइयां मंगवा सकते हैं.
- GENERIC CART: यहां से भी आप जेनेरिक मेडिसिन खरीद सकते है. कंपनी के 1800 से अधिक रजिस्टर्ड फ्रैंचाइजी है. वहीं 450 से अधिक कंटेंट बेस्ड प्रोडक्ट है.
- स्थानीय दवा दुकानें: आप अपने आसपास की ज्यादातर दवा दुकानों से जेनेरिक दवाइयां खरीद सकते हैं. बस आपको उस कैटेगरी के जेनेरिक मेडिसिन का नाम पता होना चाहिए. आप दुकानदार से जेनेरिक दवा मांगें.
- जन औषधि केंद्र: सरकार द्वारा चलाए जाने वाले जन औषधि केंद्रों में जेनेरिक दवाइयां बहुत सस्ते दामों पर मिलती हैं. आप UMANG ऐप की मदद से अपने नजदीकी जन औषधि केंद्र ढूंढ सकते हैं.
ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान
जेनेरिक दवाइयां क्यों सस्ती है?
जेनेरिक दवाइयां बनाने वाली कंपनियां ब्रांडेड दवाइयों की तरह मार्केटिंग या रिसर्च पर ज्यादा खर्च नहीं करतीं. इसलिए ये दवाइयां सस्ती होती हैं. ये ब्रांडेड दवाइयों से 50 फीसदी से 80 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं.
ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल