बांग्लादेश ने रद्द किया 174 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, GRSE को झटका, भारत के साथ बढ़ेगा तनाव!
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं है. हालात दिनों-दिन और बिगड़ते जा रहे हैं. अब इसमें एक और नया मोड़ आया है. बांग्लादेश ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) को दिया एक बड़ा ऑर्डर रद्द कर दिया है, ऐसे में रिश्ते और खराब हो सकते हैं.

India-Bangladesh Tension: बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते और बिगड़ सकते हैं. दरअसल बांग्लादेश ने कोलकाता की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) को दिया गया लगभग 174.3 करोड़ रुपये (21 मिलियन डॉलर) का एक बड़ा ऑर्डर रद्द कर दिया है. ये ऑर्डर एक हाई-टेक ओशन-गोइंग टग (समुद्री जहाज खींचने वाली नाव) के निर्माण के लिए था. इस ऑर्डर के खारिज होने से सरकारी कंपनी GRSE को तगड़ा झटका लग सकता है.
GRSE को बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय के डायरेक्टोरेट जनरल डिफेंस की ओर से ये ऑर्डर दिया गया था. डील के तहत भारतीय कंपनी समुद्री जहाज खींचने वाली नाव का निर्माण करती. इस टग की लंबाई करीब 61 मीटर, चौड़ाई 15.8 मीटर और गहराई 6.8 मीटर होनी थी. इसे 24 महीनों में डिजाइन, निर्माण और डिलीवर करना था, लेकिन अब बांग्लादेश के साथ ये डील रद्द होने से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है. बता दें GRSE एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड के लिए जहाज बनाती और उनकी मरम्मत करती है.
शेख हसीना के तख्तापलट से बदले हालात
पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते ठीक नहीं हैं. मुहम्मद यूनुस की सरकार ने चीन के साथ 2.1 बिलियन डॉलर के नए सौदे किए हैं, जिससे भारत के साथ उसकी दूरी बढ़ती दिख रही है. हाल ही में भारत ने बांग्लादेश से 770 मिलियन डॉलर (करीब 6,600 करोड़ रुपये) के आयात पर पाबंदी लगा दी, जो द्विपक्षीय आयात का 42% है. ये कदम बांग्लादेश की ओर से भारतीय धागे, चावल और अन्य सामानों पर लगाई गई पाबंदी और भारतीय माल पर ट्रांजिट फीस लेने के जवाब में उठाया गया था.
यह भी पढ़ें: भारत बना रहा देसी S-400 ‘कुश’, आकाश और समुद्र से भी करेगा पाक को तबाह, जानें रूस वाले से कितना अलग
GRSE के शेयरों पर नजर
GRSE के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कल इसमें उछाल देखा गया. ये NSE पर 4.43% बढ़कर 2,500.5 रुपये पर बंद हुए थे. इस साल अब तक कंपनी के शेयर 54.7% और पिछले 12 महीनों में 109.6% चढ़ चुके हैं. मगर बांग्लादेश से इतनी बड़ी डील रद्द होने पर आज इसके शेयरों पर क्या असर पड़ेगा, ये देखने वाली बात होगी.
Latest Stories

इन 5 सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी घटाएगी सरकार, कुल 45000 करोड़ का मेगा प्लान, LIC-SBI भी जुटाएंगे पैसा

Gold Rate Today: डॉलर में नरमी से सोने की दोबारा बढ़ी चमक, जानें कितनी पहुंची 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी Nvidia, Apple-माइक्रोसॉफ्ट नहीं कर पाए ये कारनामा
