Bank Employees Strike: बैंक कर्मचारी हड़ताल पर क्यों, ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने 5-दिन का हफ़्ता लागू करने की मांग को लेकर 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. अगर हड़ताल होती है, तो इसका मुख्य रूप से पब्लिक सेक्टर के बैंकों के कामकाज पर लगातार तीन दिनों तक बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि 25 और 26 जनवरी को छुट्टी है. अभी, बैंक कर्मचारियों को रविवार के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है.
बाकी दो शनिवारों को छुट्टी घोषित करने पर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और UFBU के बीच मार्च, 2024 में वेतन संशोधन समझौते के दौरान सहमति बनी थी. UFBU ने एक बयान में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार हमारी जायज मांग पर कोई जवाब नहीं दे रही है. मैन-आवर्स का कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि हम सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन 40 मिनट ज्यादा काम करने पर सहमत हो गए हैं.’
More Videos
Budget 2026: कैसे होती है केंद्र सरकार की कमाई , जानिए पूरी डिटेल
America- Venezuela Conflict: जून 2026 तक $50/बैरल पर आ सकता है कच्चा तेल, क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
Gold Price Surge: सोने की कीमतों में उछाल, नवंबर में Gold Loan डिमांड 125% बढ़ी




