Bharti Warburg Haier India Deal: Airtel Fridge, AC बेचेगी? चाइनीज कंपनी के साथ हुई डील की पूरी कहानी
भारतीय कंज्यूमर अप्लायंसेज बाजार में एक बड़ा रणनीतिक बदलाव देखने को मिला है. Bharti Enterprises और Warburg Pincus ने मिलकर Haier India में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. Haier India, चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Haier Group की सहायक कंपनी है और भारत में वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एयर कंडीशनर और टीवी जैसे उत्पाद बेचती है. यह सौदा ऐसे समय हुआ है, जब भारत में चीनी कंपनियां अपने लोकल पार्टनर बढ़ाने की रणनीति अपना रही हैं. इससे पहले ऑटो सेक्टर में MG Motor India ने भी अपनी हिस्सेदारी JSW Group को सौंपी थी. Haier India में यह निवेश न सिर्फ कंपनी को पूंजी और नेटवर्क सपोर्ट देगा, बल्कि भारतीय बाजार में इसके विस्तार और ब्रांड कंपटिशन को भी मजबूती देगा. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.
More Videos
Gig Workers Strike: डिलीवरी वर्कर्स की बड़ी स्ट्राइक ! Swiggy, Zomato, Blinkit, Amazon पर क्या असर?
Repo Rate vs Bond Yield: सरकार लेने जा रही है ₹8 लाख करोड़ का लोन, सरकारी बॉन्ड्स पर बढ़ने वाला है फायदा, जाने कैसे?
Tax Haven Countries| कैसे कर रहीं कंपनियां टैक्स हेवन देशों का स्ट्रैटेजिक इस्तेमाल?




