नए साल में बिहार के गन्ना किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम, सीधे बढ़ेगी आमदनी
नव वर्ष में बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ना मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया है. गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. राज्य सरकार ने साफ संकेत दिया है कि किसानों की इनकम बढ़ाना उसकी प्राथमिकता है.
Sugarcane price: नए साल की शुरुआत बिहार के गन्ना किसानों के लिए राहत और खुशखबरी लेकर आई है. लंबे समय से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे किसानों को आखिरकार राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है. खेती की बढ़ती लागत, मजदूरी, खाद और डीजल के दामों के बीच गन्ना किसानों की आमदनी पर दबाव बढ़ रहा था. ऐसे में सरकार का यह फैसला किसानों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है.
राज्य सरकार ने साफ संकेत दिया है कि किसानों की इनकम बढ़ाना उसकी प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद से लगातार किसानों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गन्ना किसानों के लिए यह अहम निर्णय किया गया है, जिससे आने वाले पेराई सत्र में किसानों को सीधे फायदा मिलेगा और उनकी मेहनत की सही कीमत मिल सकेगी.
गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला
नव वर्ष में बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ना मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया है. गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव के. सेंथिल कुमार, ईख आयुक्त और राज्य के सभी चीनी मिल मालिक मौजूद थे. बैठक में विचार-विमर्श के बाद मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य में 15 से 20 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया. यह नई दरें पेराई सत्र 2025-26 से लागू होंगी.
किसानों की मांग पर सरकार का फैसला
गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने बताया कि बिहार के गन्ना किसान लंबे समय से मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे थे. किसानों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने लगातार चीनी मिल मालिकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि यह तीसरी बैठक थी, जिसमें सभी मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया. सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो.
अलग-अलग श्रेणी के गन्ने का नया मूल्य
- सरकार के फैसले के अनुसार गन्ने की अलग-अलग श्रेणियों में मूल्य बढ़ाया गया है.
- Excellent variety के गन्ने का मूल्य पहले 365 रुपये प्रति क्विंटल था. इसमें 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
- Normal variety के गन्ने का मूल्य 345 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
- low variety के गन्ने का मूल्य 310 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
10 रुपये अतिरिक्त भुगतान की योजना जारी
गन्ना उद्योग मंत्री ने बताया कि बढ़े हुए मूल्य के अलावा किसानों को अतिरिक्त लाभ भी मिलता रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 10 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान की योजना पहले की तरह जारी रहेगी.
इसका मतलब यह है कि किसानों को इस वर्ष भी बढ़े हुए दाम के साथ अतिरिक्त भुगतान का लाभ मिलेगा.
अब किसानों को कितना मिलेगा भुगतान
- गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी और अतिरिक्त भुगतान को मिलाकर किसानों को अब इस दर से भुगतान किया जाएगा.
- Excellent variety के गन्ने के लिए 390 रुपये प्रति क्विंटल.
- Normal variety के गन्ने के लिए 370 रुपये प्रति क्विंटल.
- low variety के गन्ने के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल.
किसानों में खुशी
सरकार के इस फैसले से बिहार के गन्ना किसानों में खुशी देखी जा रही है. बढ़े हुए दाम से उनकी आमदनी बढ़ेगी और खेती की लागत निकालना आसान होगा. किसानों को उम्मीद है कि आने वाले समय में सरकार ऐसे और फैसले लेगी, जिससे खेती को लाभकारी बनाया जा सके.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!