PMLA मामले में ED की जांच से घिरी Bikaji Foods, MD को समन, शेयर 1.5% टूटे, जानें कैसी है कंपनी की सेहत

Bikaji Foods मुश्किलों में है क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने इसके मैनेजिंग डायरेक्टर को PMLA मामले में पेश होने के लिए समन भेजा है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा गिर गए. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि इसका फिलहाल बिजनेस पर कोई असर नहीं है और न ही कंपनी किसी डिफॉल्ट में है. Bikaji Foods ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है.

Bikaji Foods: देश की मशहूर स्नैक्स बनाने वाली कंपनी Bikaji Foods मुश्किलों में घिरी नजर आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून यानी PMLA मामले में पेश होने के लिए समन भेजा है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि फिलहाल इसका कोई वित्तीय असर बिजनेस पर नहीं पडा है और न ही कंपनी किसी तरह के डिफॉल्ट में है.

ED का समन

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जानकारी दी है कि प्रवर्तन निदेशालय वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से Bikaji Foods के मैनेजिंग डायरेक्टर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बुलाया गया है. यह पेशी PMLA कानून 2002 के तहत की जाएगी.

कंपनी का बयान

Bikaji Foods ने अपने बयान में कहा कि कंपनी पूरी तरह से जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेगी. साथ ही यह भी बताया गया कि इस मामले का अभी तक कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पडा है.

शेयरों में गिरावट

समन की खबर सामने आने के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और इसके चलते कंपनी के शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा गिर गए. हालांकि जानकारों का कहना है कि ऐसी खबरें निवेशकों पर नेगेटिव असर डाल सकती हैं और यह एक कॉमन टेंडेंसी है.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन

Bikaji Foods International Ltd के शेयर 9 सितम्बर को दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 770 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 19308 करोड रुपये है. इसके शेयर का हाई 1008 रुपये और लो 520 रुपये रहा है. इसका स्टॉक पी ई 95.4 है और बुक वैल्यू 55.2 रुपये है. कंपनी 0.13 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है. वहीं इसका ROCE 18.2 फीसदी और ROE 15.5 फीसदी है. इस स्टॉक का फेस वैल्यू 1.00 रुपये है.

ये भी पढ़ें- इधर हुआ MOU साइन, उधर शेयर 12% उछले; इस पेनी मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 708% रिटर्न, देखें फंडामेंटल

कैसा है पिछला प्रदर्शन

Bikaji Foods के मार्जिन हाल के तिमाहियों में दबाव में आए हैं. खासकर पाम ऑयल की कीमतों में बढोतरी के चलते कंपनी की लागत बढ़ी है, जिससे ऑपरेटिंग मार्जिन में कमी आई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 12 से 13 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ का लक्ष्य रखा है. इसके लिए ग्रामीण बाजारों में पैठ बनाने और फैमिली पैक प्रोडक्ट्स पर जोर दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories