Aam Budget 2025 Date: पेश हुआ यूनियन बजट, यहां से हिंदी में डाउनलोड करें पूरा भाषण
Aam Budget 2025-26 PDF Download: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को लगातार अपना 8वां बजट पेश कर दिया है. बजट से समाज के हर तबके को काफी उम्मीदें हैं. टैक्स में छूट से लेकर GST तक, जानें आप इसे कहां से पढ़ें और डाउनलोड करें.
Aam budget in Hindi: आमतौर पर साल में ऐसे दो मौके ही आते हैं जब बड़े संख्या में लोग टीवी और अखबार को देखने और पढ़ने में व्यस्त होते हैं. एक चुनाव नतीजों के वक्त और दूसरा आम बजट के दौरान. फिलहाल हम चुनाव नहीं बल्कि आम बजट की बात कर रहे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को अपना लगातार आठवां बजट पेश कर दिया है. बजट से समाज के हर तबके के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं कि पेश होने वाले इस बजट को आप कहां पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं.
Budget 2025 को कहां देखें?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट 2025 को पेश कर दिया है. लोकसभा में बजट 2025 भाषण की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई थी. बतौर वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण का यह 8वां बजट भाषण रहा.
Budget 2025 को यहां देखें?
केंद्रीय बजट 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग संसद के आधिकारिक चैनल, दूरदर्शन और संसद टीवी पर हुई थी. लोग इसे सरकार के आधिकारिक वेबसाइट indiabudget.gov.in पर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बजट से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां क्लिक कर पढ़ें
Budget 2025 के हिंदी डॉक्यूमेंट को कहां से डाउनलोड करें?
बजट को पेपरलेस तरीके से सबसे पहले 1 फरवरी 2021 को जारी किया गया था. इस बार भी बजट पूरी तरह से पेपरलेस ही रहा है. आप, Union Budget Mobile App के जरिये इसे पढ़ सकते हैं. इस एप्लीकेशन पर हिंदी और इंग्लिश, दोनों ही भाषा में बजट की उपलब्धता है. बजट से जुड़ी जानकारी को आप www.indiabudget.gov.in वेबसाइट से भी पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट (www.indiabudget.gov.in) पर जाना होगा.
- पेज को थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको बजट डॉक्यूमेंट लिखा हुआ मिलेगा.
- वहां से आप वित्त मंत्री का भाषण, बजट के हाइलाइट्स, प्रॉपर बजट का डॉक्यूमेंट के अलावा कई दूसरे डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं.