इस मल्टीबैगर ऑटो स्टॉक की बड़ी घोषणा! अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, निवेशकों को होगा तगड़ा फायदा!

इस छोटी लेकिन दमदार ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जो अब तक का इसका सबसे बड़ा कैश डिविडेंड है. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है.

डिविडेंड स्टॉक Image Credit: TV9 Bharatvarsh

SML Isuzu Share Price: 2 जुलाई को बाजार में गिरावट रही. इससे इतर स्मॉलकैप स्टॉक SML Isuzu के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. तेजी के दौरान शेयर अपने 52-वीक हाई पर पहुंच गए. इस तेजी के पीछे की वजह है निवेशकों को दिया जाने वाला तोहफा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो अब तक का उसका सबसे बड़ा कैश डिविडेंड है. आइए इसका रिकॉर्ड डेट जानते हैं.

डिविडेंड की घोषणा और रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने 30 मई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक पूर्ण भुगतान शेयर पर 18 रुपये यानी 180 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया था. इस डिविडेंड को शेयरधारकों की AGM में मंजूरी मिलने के बाद दिया जाएगा.

SML Isuzu ने 1 जुलाई 2025 को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि डिविडेंड के लिए 9 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है.

कंपनी के नतीजे (Q4 FY25)

कंपनी के बारे में

SML Isuzu Limited की शुरुआत जुलाई 1983 में “Swaraj Vehicles Limited” के रूप में हुई थी. यह कंपनी पंजाब में है और मुख्य रूप से लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCV) के निर्माण में लगी हुई है. 1986 में कंपनी ने कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया था.

इसे भी पढ़ें- अब फाइनेंस सेक्टर का महारथी कौन, Bajaj, Shriram और HDB Financial Services; जानें किसकी कुंडली पावरफुल

SML Isuzu के शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.