Reliance के शेयर 12 महीने में करेंगे मालामाल! Citi और CLSA ने कहा-‘खरीदो’, दिया ये टारगेट प्राइस

CITI और CLSA की रिपोर्ट में Reliance Industries को लेकर सकारात्मक नजरिया दिखाया गया है. ब्रोकरेज फर्मों ने Jio के ARPU ग्रोथ, होम ब्रॉडबैंड विस्तार और संभावित IPO जैसे बड़े ट्रिगर्स को बताया है. CLSA और Citi ने टारगेट प्राइस दिया है. रिपोर्ट्स में Jio Platforms और Reliance Retail की आगामी लिस्टिंग की संभावना भी जताई गई है. निवेशकों के लिए यह बेहद अहम हो सकता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज Image Credit: money9live.com

Reliance Industries Target Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में पिछले कुछ समय से तेजी देखी जा रही है. पिछले एक महीने में इसने 8 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. CITI और CLSA जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने कई अनुकूल परिस्थितियों का हवाला देते हुए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस जारी किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के निवेशकों के लिए आने वाले महीने बेहद अहम हो सकते हैं. इन फर्मों ने टेलीकॉम और रिटेल सेगमेंट को लेकर कई प्रमुख ग्रोथ ट्रिगर्स की ओर इशारा किया है. आइए जानते हैं कि इन ब्रोकरेज हाउस ने क्‍या टारगेट प्राइस दिया है और वे कौन-कौन से फैक्टर हैं जो कंपनी की ग्रोथ में सहायक हो सकते हैं.

क्या हैं रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के लिए ट्रिगर्स

Citi की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार का ध्यान केवल टेलीकॉम टैरिफ हाइक पर केंद्रित है, जबकि Jio के पास ग्रोथ के लिए कई लॉन्ग रनवे मौजूद हैं. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, Jio Platforms (JPL) का EBITDA अगले तीन वर्षों में 16 फीसदी CAGR से बढ़ सकता है और इसकी वैल्यूएशन 135 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है.

ब्रोकरेज के अनुसार, होम ब्रॉडबैंड (FWA) और एंटरप्राइज डिजिटल सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में बड़े अवसर मौजूद हैं. इसके अलावा, डेटा और 5G की बेहतर मॉनेटाइजेशन, भारत में अब भी कम स्मार्टफोन पैठ (देश की बड़ी आबादी अभी भी बेसिक फोन्स इस्तेमाल करती है) और CPI के मुकाबले कम ARPU ग्रोथ जैसे कारक लंबे समय तक डबल डिजिट ग्रोथ को सपोर्ट कर सकते हैं.

ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि Jio का ARPU अगले तीन वर्षों में सालाना 10 फीसदी (जबकि Bharti Airtel का 11 फीसदी) की दर से बढ़ सकता है.

CLSA की राय

CLSA का मानना है कि रिलायंस के आगामी AGM (अगस्त-सितंबर) में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं, विशेषकर Jio और Reliance Retail की लिस्टिंग को लेकर. टेलीकॉम सेगमेंट में Jio ने अप्रैल 2025 में 2.6 मिलियन नए मोबाइल यूजर्स जोड़े हैं. ब्रॉडबैंड (AirFiber समेत) यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है, जिससे कुल मिलाकर 9-10 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कंपनी ने डिलीवर किया बड़ा ऑर्डर तो 5 फीसदी उछला शेयर, 5 साल में 1800% से ज्यादा का रिटर्न; कीमत ₹4 से भी कम

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस

कैसा है शेयर का हाल

Reliance Industries Ltd के शेयर में गुरुवार को 0.25 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद इसका शेयर भाव 1,515 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक महीने में इसने लगभग 8 फीसदी और पिछले 6 महीनों में 21 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम

IndiGo के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी लेकिन ब्रोकरेज बोला करेंगे क्रैश, जानें क्‍या बताई वजह

अनिल अंबानी के शेयरों में हड़कंप, RPower और RInfra में भारी गिरावट; जानें कितने टूटे शेयर

Closing Bell: उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद, मीडिया के शेयरों में तेजी, PSU बैंक में गिरावट