बैंकिंग फ्रॉड मामले में CBI का एक्शन, अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल का नाम भी आरोपियों में शामिल

CBI ने रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े 228.06 करोड़ रुपये के बैंकिंग फ्रॉड केस में अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल के खिलाफ पहली बार क्रिमिनल केस दर्ज किया है. शिकायत में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप.

अनमोल और अनिल अंबानी Image Credit: Anshuman Poyrekar/HT via Getty Images

बैंकिंग फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी परिवार की मुश्किल और बढ़ गई हैं. अब CBI ने इस मामले में अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी का नाम भी आरोपियों में शामिल कर लिया है. CBI की तरफ से दर्ज शिकायत में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आपराधिक कृत्य की वजह से बैंक को 228.06 करोड़ रुपये के नुकसान का आरोप लगाया गया है.

CBI ने इस मामले में अब अनमोल अंबानी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. यह पहली बार है जब रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़े बैंकिंग फ्रॉड के मामले में जय अनमोल अंबानी को आरोपियों में शामिल किया गया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक CBI के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में RHFL के पूर्व CEO और होल टाइम डायरेक्टर रविंद्र सुधालकर व अन्य अज्ञात लोगों का नाम भी आरोपियों के तौर पर शामिल किया गया है.

CBI को इस मामले में एक लिखित शिकायत मिली, जिसमें आरापे लगाया गया है कि अनमोल अंबानी, रविंद्र सुधालकर और अन्य ने बैंक के साथ धोखाधड़ी के इरादे से आपराधिक साजिश रची और उनके इस आपराधिक कृत्य की वजह से बैंक को 228 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. शिकायत में बताया गया है कि बैंक को यह नुकसान कर्ज और उसके भुगतान से जुड़ी नियमितता की वजह से हुआ है. एजेंसी ने इस शिकायत को भी फ्रॉड के मामले से जोड़ते हुए पद के गलत इस्तेमाल से भी जोड़ा है.

CBI इस मामले में अब दस्तावेजों की जांच कर रही है. खासतौर पर लोन से जुड़े दस्तावेजों और इंटरनल अकाउंट्स व ऑडिट के रिकॉर्ड की तहकीकात की जाएगी. इसके अलावा जांच में आगे जरूरत पड़ने पर कंपनी के तमाम अधिकारियों और बैंक के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा सकती है. फिलहाल, इस मामले में अनिल अंबानी समूह की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है.