वाह, जॉब हो तो ऐसी! सैलरी-बोनस छोड़िए… चीन की ये कंपनी कर्मचारियों को दे रही ₹1.5 करोड़ का घर

चीन की एक ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी Zhejiang Guosheng Automotive Technology ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी और अनोखी योजना शुरू की है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को 18 फ्लैट देगी.

कंपनी ने 1.5 करोड़ रुपये के फ्लैट गिफ्ट किए. Image Credit: Money 9 Live

Company gifts Rs 1.5 crore flats: आज के समय में जब कंपनियां अच्छे टैलेंट को बनाए रखने के लिए सैलरी, बोनस और वर्क-फ्रॉम-होम जैसे विकल्प दे रही हैं, वहीं चीन की एक कंपनी ने इससे कहीं आगे सोच लिया है. इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को नौकरी में बनाए रखने और नए स्किल्ड प्रोफेशनल्स को आकर्षित करने के लिए करोड़ों रुपये के फ्लैट गिफ्ट करने का फैसला किया है.

यह कदम सिर्फ एक इंसेंटिव नहीं, बल्कि कर्मचारियों को लंबे समय तक सुरक्षित और स्थिर भविष्य देने की कोशिश है. कंपनी का मानना है कि जब कर्मचारी मानसिक रूप से सुरक्षित होंगे और उनके पास अपना घर होगा, तो वे बेहतर काम कर पाएंगे और कंपनी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहेंगे. यही सोच इस अनोखी योजना की बुनियाद है, जिसने अब पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है.

कर्मचारियों को घर देकर टैलेंट रोकने की अनोखी पहल

चीन की एक ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी Zhejiang Guosheng Automotive Technology ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी और अनोखी योजना शुरू की है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को 18 फ्लैट देगी. इन फ्लैट्स की कीमत भारतीय रुपये में करीब 1.3 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये के बीच है.

मनी कंट्रोल के मुताबिक कंपनी ने बताया कि यह पूरी योजना तीन साल में पूरी की जाएगी. साल 2025 में 5 फ्लैट कर्मचारियों को दिए जा चुके हैं. अगले साल 8 फ्लैट और उसके बाद बाकी फ्लैट दिए जाएंगे. कंपनी के जनरल मैनेजर वांग जियायुआन के मुताबिक, इसका सीधा मकसद अच्छे और अनुभवी कर्मचारियों को कंपनी से जोड़े रखना है.

450 से ज्यादा कर्मचारी, 2024 में मजबूत प्रदर्शन

कंपनी में इस समय 450 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं. साल 2024 में कंपनी का कुल प्रोडक्शन मूल्य करीब 70 मिलियन डॉलर बताया गया है. कंपनी का कहना है कि उसके यहां काम करने वाले कई कर्मचारी दूसरे शहरों से आकर काम करते हैं, जिन्हें लंबे समय तक रहने के लिए स्थिर घर की जरूरत होती है.

फैक्ट्री के पास ही हैं सभी फ्लैट

कंपनी ने जिन फ्लैट्स को खरीदा है, वे सभी फैक्ट्री से 5 किलोमीटर के अंदर हैं. हर फ्लैट का साइज 100 से 150 वर्ग मीटर यानी करीब 1,076 से 1,615 वर्ग फुट के बीच है. जिस इलाके में ये फ्लैट हैं, वहां घरों की कीमत 7,000 से 8,500 युआन प्रति वर्ग मीटर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 89,000 से 1 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर के बराबर है. इस योजना के तहत एक खास मामला भी सामने आया है. कंपनी में काम करने वाले पति-पत्नी को मिलकर 144 वर्ग मीटर यानी करीब 1,550 वर्ग फुट का एक फ्लैट दिया गया है. यह फ्लैट कंपनी की तरफ से पूरी तरह तैयार होकर दिया जाएगा.

5 साल बाद कर्मचारी का होगा घर

इस स्कीम के नियमों के मुताबिक, कर्मचारी को फ्लैट में तभी रहने की इजाजत मिलेगी जब कंपनी उसका रेनोवेशन पूरा कर देगी. अगर कर्मचारी 5 साल तक कंपनी में काम करता है, तो वह फ्लैट पूरी तरह उसके नाम कर दिया जाएगा. कर्मचारी को सिर्फ रेनोवेशन का खर्च चुकाना होगा, फ्लैट की कीमत नहीं. कंपनी ने साफ किया है कि यह योजना सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों के लिए है, जिनके पास खास तकनीकी या मैनेजमेंट स्किल्स हैं. ऐसे काम जो नए ग्रेजुएट तुरंत नहीं कर सकते, उन्हीं पदों पर काम करने वालों को यह फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू