हर लॉट पर 30200 रुपये का नुकसान, Neptune लॉजिटेक IPO ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को दिया झटका, शेयर में लगा लोअर सर्किट
Neptune लॉजिटेक का IPO निवेशकों के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ. 126 रुपये पर जारी शेयर BSE SME पर 100. 80 रुपये पर लिस्ट हुआ और बाद में 95.80 रुपये के लोअर सर्किट पर पहुंच गया. इससे IPO निवेशक करीब 24 फीसदी घाटे में आ गए. कमजोर सब्सक्रिप्शन और बाजार दबाव के कारण हर लॉट पर लगभग 30200 रुपये का नुकसान हुआ.
Neptune Logitek IPO: Neptune लॉजिटेक के IPO निवेशकों के लिए लिस्टिंग का दिन काफी निराशाजनक रहा. कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए. IPO को पहले ही बाजार से कमजोर रिस्पांस मिला था. लिस्टिंग के बाद शेयरों में और गिरावट आई. इससे निवेशकों को सीधे नुकसान का सामना करना पड़ा. खासतौर पर रिटेल निवेशकों के लिए यह लिस्टिंग झटका साबित हुई.
डिस्काउंट के साथ हुई लिस्टिंग
Neptune लॉजिटेक के शेयर IPO में 126 रुपये के भाव पर जारी हुए थे. लिस्टिंग के दिन शेयर 100. 80 पैसे के स्तर पर पहुंच गए. यानी निवेशकों की करीब 20 फीसदी कैपिटल घट गई. लिस्टिंग के बाद भी दबाव बना रहा और शेयर और नीचे फिसल गए. इससे निवेशकों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.
लोअर सर्किट तक फिसला शेयर
लिस्टिंग के कुछ ही समय बाद शेयर 95 रुपये 80 पैसे के लोअर सर्किट पर पहुंच गया. इस लेवल पर IPO निवेशक करीब 24 फीसदी घाटे में आ गए. कंपनी का एक लॉट 1000 शेयरों का था. ऐसे में हर लॉट पर निवेशकों को करीब 30200 रुपये का नुकसान हुआ. कमजोर शुरुआत ने बाजार में नेगेटिव माहौल बना दिया.
IPO को कैसा मिला रिस्पांस
कंपनी का 46 करोड़ 62 लाख रुपये का IPO 15 से 17 दिसंबर तक खुला था. इस IPO को कुल मिलाकर 1. 61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा सिर्फ 0. 32 गुना भरा. वहीं रिटेल निवेशकों का कोटा 2.90 गुना सब्सक्राइब हुआ. इससे पहले ही कमजोर संकेत मिल चुके थे.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
IPO के तहत कंपनी ने 37 लाख नए शेयर जारी किए. इससे जुटाए गए पैसों में से 33 करोड़ 94 लाख रुपये ट्रक और अन्य समान खरीदने में लगाए जाएंगे. करीब 2 करोड़ रुपये कर्ज कम करने के लिए उपयोग होंगे. बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में खर्च की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Angel One से Nuvama तक… 4 ब्रोकरेज जिन्होंने 5 साल में दी 30% तक ग्रोथ, अब क्यों दिख रहे हैं सस्ते?
कंपनी का कारोबार और वित्तीय स्थिति
Neptune लॉजिटेक एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है. यह रोड रेल एयर और कोस्टल ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विस देती है. कंपनी के पास 199 फ्लीट और 9 ब्रांच ऑफिस हैं. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 9 करोड़ 16 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. अप्रैल से अगस्त 2025 के दौरान कंपनी की इनकम और मुनाफे में भी मजबूती दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
फार्मा स्टॉक्स में बड़ी बिकवाली: 52-वीक हाई से 44 फीसदी तक टूटे शेयर, विदेशों तक फैला इनका धंधा
भयंकर सेल! इन 2 को छोड़ 44% तक टूटे ज्वेलरी स्टॉक्स, जानें किसने डुबाया पैसा और क्यों बिकवाली तेज?
Angel One से Nuvama तक… 4 ब्रोकरेज जिन्होंने 5 साल में दी 30% तक ग्रोथ, अब क्यों दिख रहे हैं सस्ते?
