एटरनल के MD और CEO के पद से दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा, ब्लिंकिट के अलबिंदर सिंह संभालेंगे कमान
बोर्ड ने शेयरहोल्डर की मंजूरी मिलने पर उन्हें वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर के पद पर नियुक्त करने के लिए उनके नाम की सिफारिश की है. जोमैटो के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपेंद्र गोयल अपने पद से हट जाएंगे और ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा उनकी जगह लेंगे.
दीपिंदर गोयल ने एटरनल के डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. 1 फरवरी 2026 से इस पद पर उनकी जगह कोई और लेगा. बोर्ड ने शेयरहोल्डर की मंजूरी मिलने पर उन्हें वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर के पद पर नियुक्त करने के लिए उनके नाम की सिफारिश की है. ब्लिंकिट के अलबिंदर सिंह ढींडसा, दीपिंदर गोयल की जगह लेंगे.
जोमैटो के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपेंद्र गोयल अपने पद से हट जाएंगे और ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा उनकी जगह लेंगे, कंपनी ने 21 जनवरी को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी.
बोर्ड में बने रहेंगे दीपिंदर गोयल
गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे अपने लेटर में कहा, ‘आज मैं ग्रुप CEO के पद से हट रहा हूं और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद वाइस चेयरमैन के तौर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बना रहूंगा. अलबिंदर ढींडसा (अल्बी) जोमैटो के नए ग्रुप CEO होंगे.’
यह फैसला तब आया है जब गोयल अलग-अलग आइडियाज पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने लेटर में कहा, ‘हाल ही में मेरा ध्यान कुछ नए आइडियाज की तरफ गया है जिनमें काफी ज्यादा रिस्क वाला एक्सप्लोरेशन और एक्सपेरिमेंट शामिल है.
ये ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें जोमैटो जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर ही आजमाना बेहतर है. अगर ये आइडियाज जोमैटो के स्ट्रेटेजिक दायरे में आते, तो मैं उन्हें कंपनी के अंदर ही करता. लेकिन ऐसा नहीं है.
2008 में हुई थी शुरुआत
गोयल ने 2008 में पंकज चड्ढा के साथ जोमैटो की शुरुआत की थी, जिसका शुरुआती नाम Foodiebay था. यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म था जो रेस्टोरेंट के मेन्यू और रिव्यू देता था, बाद में यह आज की तरह फूड डिलीवरी की बड़ी कंपनी बन गया.
पिछले एक साल में गोयल ने Eternal के बाहर अपने खुद के कई डीपटेक, लॉन्गेविटी और पर्सनल रिसर्च वेंचर्स में कदम रखा है.
अल्बिंदर ढींडसा कार्यभार संभालेंगे
फाइलिंग के अनुसार, अल्बिंदर ढींडसा Eternal के नए ग्रुप CEO के रूप में कार्यभार संभालेंगे. Blinkit के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ढींडसा, रोज़ाना के कामकाज, ऑपरेटिंग प्राथमिकताओं और व्यावसायिक निर्णयों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
गोयल ने कहा, ‘ढींडसा में एक अनुभवी फाउंडर का DNA है और काम करने की उनकी क्षमता मुझसे कहीं ज्यादा है. वह ग्रुप CEO के रूप में Eternal का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम हैं. Blinkit हमारे लिए सबसे बड़ा विकास का अवसर बना हुआ है और Albi की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा. Blinkit की स्थापना से पहले, ढींडसा ने Zomato में इंटरनेशनल विस्तार के प्रमुख के रूप में काम किया, जहां वह कंपनी के वैश्विक विस्तार के लिए जिम्मेदार थे.