WPL में दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ में बिकीं, सोफी, एमेलिया की भी लगी लॉटरी, लेकिन IPL जैसी रकम अब भी दूर की कौड़ी

इस बार दीप्ति शर्मा के अलावा ऑक्शन में एमेलिया केर 3 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस के पास गईं, सोफी डिवाइन 2 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ीं, मेग लैनिंग 1.9 करोड़ रुपये में UP Warriorz में गईं, लेकिन इनकी लॉटरी IPL की तुलना में अभी भी पीछे है. आइए जानते हैं IPL 2025 में पुरुष खिलाड़ी कितने में बिके और ये महिला खिलाड़ियों से कितने आगे हैं.

आईपीएल बनाम डब्ल्यूपीएल Image Credit:

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मेगा ऑक्शन आज दिल्ली में हुआ. इसमें कुल 277 खिलाड़ियों की बोली लगी. इसमें 194 भारतीय और 83 विदेशी नाम शामिल हैं. पूरे ऑक्शन के दौरान जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा सुर्खियां रहीं, वह थीं भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, जिन्होंने अपने नाम के आगे एक और नया रिकॉर्ड जोड़ लिया. WPL 2026 में UP Warriorz ने RTM यानी Right To Match का इस्तेमाल करते हुए दीप्ति शर्मा को 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में वापस शामिल कर लिया. यह बोली उन्हें लीग इतिहास की दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बनाती है.

दीप्ति के अलावा ऑक्शन में एमेलिया केर 3 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस के पास गईं, सोफी डिवाइन 2 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ीं, मेग लैनिंग 1.9 करोड़ रुपये में UP Warriorz में गईं, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन इनकी लॉटरी IPL की तुलना में अभी भी पीछे है. ऐसे में आइए जानते हैं IPL 2025 में पुरुष खिलाड़ी कितने में बिके और ये महिला खिलाड़ियों से कितने आगे हैं.

WPL 2026 की टॉप सबसे महंगी खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमकीमत
दीप्ति शर्माUP Warriorz (RTM)3.20 करोड़
एमेलिया केरमुंबई इंडियंस3 करोड़
सोफी डिवाइनगुजरात जायंट्स2 करोड़
मेग लैनिंगUP Warriorz1.9 करोड़
लौरा वोल्वार्ड्टदिल्ली कैपिटल्स1.1 करोड़

IPL 2025 में कौन सा खिलाड़ी बिका सबसे महंगा

अगर इसी तस्वीर को IPL 2025 से जोड़कर देखा जाए, तो IPL 2025 में इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत पर लगी, जो इस ऑक्शन का सबसे हाईलाइट मोमेंट बन गया. इसके बाद श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे गए, जो अपने आप में IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोलियों में से एक है. इसी तरह वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये में KKR के साथ गए, जबकि अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल दोनों 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े.

जब इन दोनों लीगों के टॉप प्राइस की तुलना करते हैं, तो अंतर साफ दिखता है. WPL की सबसे ऊंची बोली 3.20 करोड़ रुपये है, जबकि IPL की सबसे ऊंची बोली 27करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यानी IPL का टॉप प्राइस WPL के टॉप प्राइस से लगभग 8–9 गुना ज्यादा है.

IPL 2025 के टॉप सबसे महंगे खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमकीमत
ऋषभ पंतलखनऊ सुपर जायंट्स27 करोड़
श्रेयस अय्यरपंजाब किंग्स26.75 करोड़
वेंकटेश अय्यरKKR23.75 करोड़
अर्शदीप सिंहपंजाब किंग्स18 करोड़
युजवेंद्र चहलपंजाब किंग्स18 करोड़

इसे भी पढ़ें- दिसंबर में बैंकों की है लंबी छुट्टियां, महीने भर में 19 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए कहां और कब नहीं होगा कामकाज