दिसंबर में बैंकों की है लंबी छुट्टियां, महीने भर में 19 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए कहां और कब नहीं होगा कामकाज

दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. साल के अंत में बैंक त्योहारों और वीकली हॉलिडे के कारण कुल 19 दिन बंद रहने वाले हैं. इसमें सभी राज्यों में वीकली ऑफ के कारण बंद होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक साल के आखिरी महीने में किस राज्य में कौन सी तारीख को बैंक बंद रहेंगे.

दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक Image Credit: @Tv9

Bank Holidays December 2025: दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है और इस दौरान लोग टैक्स, लोन, अकाउंट अपडेट से लेकर कई जरूरी दस्तावेजों से जुड़े काम पूरा करना चाहते हैं. ऐसे में पहले से पता होना जरूरी है कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे. दिसंबर 2025 में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक साल के आखिरी महीने में किस राज्य में कौन सी तारीख को बैंक बंद रहेंगे.

क्यों जरूरी है बैंक हॉलिडे जानना?

दिसंबर में कई छुट्टियां ऐसी होती हैं जो पूरे देश में नहीं बल्कि सिर्फ कुछ राज्यों में लागू होती हैं. वजह यह है कि कई त्योहार, समारोह और दिवस अलग-अलग राज्यों में मनाए जाते हैं. इसके अलावा क्रिसमस एक राष्ट्रीय अवकाश है, जिस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपको दिसंबर में किसी भी तरह का बैंकिंग काम करना है, तो इन तारीखों को ध्यान में रखना जरूरी है.

दिसंबर में रविवार और दूसरे–चौथे शनिवार की स्थायी छुट्टियां इस तरह रहेंगी

दिसंबर में किस राज्य में बंद रहेंगे बैंक ?

RBI के ऑफिशियल कैलेंडर के मुताबिक हैं, आइए जानते हैं दिसंबर में किस राज्य में किस तारीख को बंद रहेंगे बैंक,

बैंक बंद होने पर क्या करें?

बैंक बंद रहने पर भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. UPI, ATM, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं हमेशा की तरह चलती रहेंगी. इसके तहत काउंटर से जुड़े काम जैसे चेक जमा, चेक क्लियरिंग या किसी दस्तावेज पर सिग्नेचर अपडेट ये छुट्टी के बाद ही हो पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- मार्च से अक्टूबर तक 3.5% टूट गया रुपया, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आई अंदर की बात