Gold Rate Today: प्रॉफिट बुकिंग ने बिगाड़ा सोने-चांदी का खेल, कीमतों में आई गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता
सोने-चांदी में बनी तेजी पर ब्रेक लग गया है. 27 नवंबर को इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते ये थोड़े सस्ते हो गए हैं. मल्टी कमोडिटी मार्केट में इसका असर देखने को मिला. तो किस वजह से कीमतों में आई गिरावट और क्या है लेटेस्ट भाव, यहां करें चेक.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी में पिछले दो दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन गुरुवार, 27 नवंबर को इसकी बढ़त पर ब्रेक लग गया. आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली. इन कीमती धातुओं के रेट में आई गिरावट की वजह प्रॉफिट बुकिंग का नतीजा है.
MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स आज 0.37% गिरावट के साथ 125,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. ये 471 रुपये सस्ताा हो गया. जबकि MCX सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट्स भी 0.20% की गिरावट के साथ ₹1,60,950 प्रति किलो पर ट्रेड करती नजर आई. जानकारों के मुताबिक सोने-चांदी के दाम में पिछले कुछ समय से रैली देखने को मिल रही थी. दो दिनों से इसमें ज्यादा तेजी थी. ऐसे में निवेशकों ने तेजी का फायदा उठाते हुए इसमें मुनाफावसूली यानी प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी. जिसके चलते गुरुवार, 27 नवंबर को इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली.
रिटेल में कहां पहुंचे भाव?
कैरेटलेन वेबसाइट के मुताबिक 27 नवंबर को 22 ग्राम सोना 11882 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में सोना 126,150 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. इसमें 420 रुपये की गिरावट देखने को मिली. वहीं चांदी 220 रुपये सस्ती होकर 161,910 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
Source: Bullions
इन फैक्टर्स पर टिकी निगाहें
बाजार की नजरें अगले महीने होने वाली US Fed की मौद्रिक नीति बैठक पर हैं. यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) 9-10 दिसंबर को बैठक करेगी. ये ऐसे समय होगा जब अमेरिकी नौकरी बाजार कमजोर दिख रहा है और महंगाई स्थिर बनी हुई है. CME के FedWatch टूल के मुताबिक, ट्रेडर्स दिसंबर में रेट कट की 85% संभावना को कीमतों में शामिल कर रहे हैं. निवेशक इस बैठक और संभावित रेट कट के फैसले को लेकर सतर्क हैं, इससे सोने और चांदी के भाव पर सीधा असर पड़ सकता है.