Dixon Tech Q1FY26 Result: डबल हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में भी 95% की बंपर ग्रोथ, जानें कहां दिखी गिरावट

Dixon Technologies ने जून तिमाही (Q1FY26) में शानदार नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 280 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू 95 फीसदी बढ़कर 12,835 करोड़ रुपये रहा. मोबाइल और EMS डिवीजन ने तगड़ी ग्रोथ दिखाई, लेकिन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइटिंग सेगमेंट में गिरावट रही.

Dixon Technologies. Image Credit: freepik, canva

Dixon Technologies Q1FY26 Results: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी Dixon Technologies ने जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का रिजल्ट उम्मीद से काफी बेहतर रहा है. कंपनी ने मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में जोरदार बढ़त दर्ज की है, हालांकि कुछ सेगमेंट्स में गिरावट भी देखने को मिली है. आइए Dixon Technologies के रिजल्ट को विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं.

100 फीसदी बढ़ा मुनाफा

कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून 2025 की तिमाही में दोगुना होकर 280 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 140 करोड़ रुपये था. यानी साल-दर-साल (YoY) के आधार पर कंपनी ने 100 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. इसी के साथ रेवेन्यू में भी दमदार तेजी आई. वह 95 फीसदी बढ़कर 12,835 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. Q1FY25 में कंपनी ने 6,570 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.

इस ग्रोथ में Dixon के Mobile & Other EMS डिवीजन का सबसे बड़ा योगदान रहा. इस डिवीजन का रेवेन्यू साल-दर-साल 125 फीसदी उछलकर 11,663 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह कंपनी की कुल आय का 91 फीसदी हिस्सा बन गया, जबकि Q1FY25 में इसका योगदान 79 फीसदी था. इस डिवीजन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट में योगदान भी 69 फीसदी से बढ़कर 82 फीसदी हो गया.

मेट्रिकQ1FY26Q1FY25बदलाव (YoY)
कुल मुनाफा (Net Profit)₹280 करोड़₹140 करोड़ 100%
कुल रेवेन्यू (Revenue)₹12,835 करोड़₹6,570 करोड़ 95%
EBITDA₹484 करोड़₹256 करोड़ (अनुमानित) 89%
EBITDA मार्जिन3.8%3.9% -0.1%
मोबाइल & EMS डिवीजन रेवेन्यू₹11,663 करोड़₹5,184 करोड़ 125%
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू₹672 करोड़₹855 करोड़ -21%
होम अप्लायंसेज रेवेन्यू₹313 करोड़₹304 करोड़ 3%
लाइटिंग प्रोडक्ट्स रेवेन्यू₹188 करोड़₹226 करोड़ -17%

होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का प्रदर्शन

होम अप्लायंसेज डिवीजन में मामूली 3 फीसदी ग्रोथ रही और रेवेन्यू 313 करोड़ रुपये पर पहुंचा. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज (LED TVs & Refrigerators) का प्रदर्शन कमजोर रहा. इसका रेवेन्यू 21 फीसदी गिरकर 672 करोड़ रुपये रह गया, जबकि Q1FY25 में यह 855 करोड़ रुपये था. लाइटिंग प्रोडक्ट्स डिवीजन में भी 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और रेवेन्यू 188 करोड़ रुपये पर सिमट गया.

EBITDA में 89 फीसदी ग्रोथ लेकिन मार्जिन हल्का फिसला

कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation and Amortization) 89 फीसदी बढ़कर 484 करोड़ रुपये रहा. हालांकि EBITDA मार्जिन 10 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 3.8 फीसदी पर आ गया.

कंपनी के लिए क्या है आगे का रोडमैप?

Dixon ने शानदार तिमाही नतीजों के जरिए निवेशकों को राहत दी है. मोबाइल और EMS डिवीजन कंपनी के ग्रोथ ड्राइवर साबित हो रहे हैं. हालांकि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइटिंग डिवीजन में कमजोरी एक चिंता का विषय है. Dixon आने वाले समय में अपनी डायवर्सिफाइड रणनीतियों और बढ़ते ऑर्डर बुक से इन चुनौतियों को पार करने की योजना पर काम कर रही है.

क्या है शेयर का हाल?

मंगलवार, 22 जुलाई को कंपनी के शेयर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 16,112 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में स्टॉक में 16.67 फीसदी की तेजी दर्ज की है. इस दौरान स्टॉक का भाव 2300 रुपये प्रति शेयर चढ़ गया. वहीं 1 साल के दौरान शेयर के भाव में 42.89 फीसदी की तेजी आ चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 98,495 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Zomato के CEO दीपिंदर गोयल की लगी लॉटरी, 2 दिन में कमाए 2,000 करोड़, कंपनी के शेयर भर रहे फर्राटा