
एलन मस्क की Starlink का भारत में रास्ता साफ, सैटेलाइट इंटरनेट की मिली हरी झंडी
Elon Musk की कंपनी Starlink को भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए आख़िरी सरकारी मंजूरी मिल गई है. अब कंपनी देश में अपनी सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा शुरू कर सकेगी. Starlink को भारत के स्पेस रेगुलेटर यानी अंतरिक्ष विभाग से लाइसेंस मिल गया है. इससे पहले कंपनी को टेलीकॉम मंत्रालय से भी जरूरी मंजूरी मिल चुकी थी. अब Starlink भारत में कमर्शियल ऑपरेशन यानी आम लोगों को इंटरनेट सर्विस देने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत में पहले ही दो कंपनियों, OneWeb (Eutelsat) और Reliance Jio को सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने की मंजूरी मिल चुकी है.
More Videos

RIL, Jio IPO, Ola, Vodafone, Waaree Ener, Maruti, Textile Stocks, JP Power में बड़ी हलचल

जुलाई 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च ने बनाया रिकॉर्ड, ₹1.93 लाख करोड़ की स्पेंडिंग

Corporate Fraud in India: जानिए कंपनियों में कौन करता है सबसे ज्यादा धोखाधड़ी?
