अगले हफ्ते भी रहेगी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, FOMC मीटिंग पर टिकी है नजर; ये हो सकते हैं अहम फैक्टर्स

सोने और चांदी की कीमतों में अगले सप्ताह भी मजबूती बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. बाजार की नजर एफओएमसी मीटिंग मिनट्स पर टिकी है, जो आगे की मौद्रिक नीति का संकेत दे सकती है. घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर गोल्ड ने 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया है, जबकि सिल्वर भी ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच चुका है.

सोने-चांदी का भाव Image Credit: Money9live

Gold price outlook: सोने-चांदी की कीमतों में अगले सप्ताह भी मजबूती बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों की नजर यूएस फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग मिनट्स पर टिकी हुई है, जो आगे की मोनेटरी पॉलिसी को लेकर अहम संकेत दे सकती है. हालांकि अगले सप्ताह ट्रेडिंग गतिविधियां सीमित रहने की संभावना है, लेकिन ब्याज दरों को लेकर किसी भी तरह का संकेत गोल्ड और सिल्वर की दिशा तय करेगा.

घरेलू बाजार में गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स ने बीते सप्ताह शानदार तेजी दर्ज की. गोल्ड की कीमतों में 5,677 रुपये यानी 4.23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और शुक्रवार को यह 10 ग्राम के हिसाब से 1,40,465 रुपये के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर गोल्ड प्राइसेज 165.4 USD यानी 3.77 फीसदी चढ़कर 4,584 USD प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचे.

2026 में भी गोल्ड को मिलेगा सपोर्ट

JM Financial Services Ltd के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर के अनुसार, 2025 में गोल्ड ने असाधारण रिटर्न दिए हैं, ऐसे में 2026 में तेजी की रफ्तार थोड़ी धीमी रह सकती है. हालांकि मौजूदा हालात गोल्ड प्राइसेज को MCX पर 1,50,000 से 1,55,000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5,000 से 5,200 USD प्रति औंस तक ले जा सकते हैं. उनका कहना है कि मोनेटरी पॉलिसी ईजिंग, डी-डॉलराइजेशन और ग्लोबल ट्रेड टेंशन्स जैसे फैक्टर 2026 में भी बाजार को सपोर्ट देते रहेंगे.

सिल्वर में भी जबरदस्त उछाल

सिल्वर फ्यूचर्स ने भी बीते सप्ताह निवेशकों को चौंका दिया. MCX पर सिल्वर की कीमतों में 31,348 रुपये यानी 15.04 फीसदी की तेजी आई और यह 2,42,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कॉमेक्स पर सिल्वर प्राइसेज 9.71 USD यानी 14.4 फीसदी बढ़कर 79.70 USD प्रति औंस के लाइफटाइम हाई तक पहुंच गए.

इंडस्ट्रियल डिमांड से सिल्वर को मजबूती

विश्लेषकों के मुताबिक, सिल्वर को न्यू-एज सेक्टर्स से मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड मिल रही है. इसके अलावा गोल्ड के मुकाबले सस्ती वैल्यूएशन और इंडस्ट्रियल मेटल्स में आई तेजी भी सिल्वर प्राइसेज को सपोर्ट कर रही है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2026 में सिल्वर MCX पर 2,75,000 रुपये प्रति किलोग्राम और वैश्विक स्तर पर 80 से 85 USD प्रति औंस तक जा सकता है.

वैश्विक फैक्टर रहेंगे अहम

यूएस फेडरल रिजर्व की संभावित रेट कट्स, ग्लोबल ट्रेड टेंशन्स और चाइना की ओर से 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले एक्सपोर्ट रिस्ट्रिक्शन्स जैसे फैक्टर आने वाले समय में गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं. कुल मिलाकर, एनालिस्ट्स का मानना है कि 2026 में भी सोने-चांदी की चमक बरकरार रह सकती है और निवेशकों की नजर बुलियन मार्केट पर बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: 2025 के ये रहे टॉप 5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड, छप्पर फाड़ दिया रिटर्न; आप भी रखें नजर