फ्री में कराइए FSSAI रजिस्ट्रेशन, छोटे फेरीवालों को बड़ा तोहफा, ये है पूरा प्रोसेस
FSSAI - फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फेरीवालों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर रखी है, जिससे उन्हें खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. यह फैसला 28 सितंबर 2024 से लागू हुआ है. इसका फायदा कैसे मिलेगा, रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, यहां जानें.

FSSAI Registration: देश में खाने-पीने का सामान बेचने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) से रजिस्ट्रेशन कराना होता है ताकि खाने-पीने के सामान की क्वालिटी की जांच की जा सके. लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है. लेकिन सड़क पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले फेरीवालों को कोई फीस नहीं देनी होती. FSSAI ने 28 सितंबर 2024 से फेरीवालों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह से माफ कर रखा है. चलिए जानते हैं किन्हें फायदा मिलेगा और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन.
किन फेरीवालों को मिलेगा फायदा?
FSSAI ने बताया है कि इस पहल का फायदा उन सभी विक्रेताओं को मिलेगा जो पैक किया हुआ या ताजा बना हुआ खाने-पीने का सामान बेचते हैं, खासतौर पर वे जो पैदल घूमकर या ठेले, रिक्शा आदि पर सामान बेचते हैं. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि छोटे स्तर पर काम करने वाले फेरीवालों का पैसा बच सके और उन्हें खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
फीस माफी का फायदा
- पहली बार रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल दोनों के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.
- रजिस्ट्रेशन 5 साल तक वैध रहेगा, जिससे फेरीवालों को लॉन्गटर्म तक फायदा मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
FSSAI ने यह सुनिश्चित किया है कि फेरीवाले आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकें. इसके लिए वे FoSCoS (Food Safety Compliance System) पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- FoSCoS पोर्टल पर जाएं: https://foscos.fssai.gov.in
- “Hawker” श्रेणी के तहत ऑनलाइन आवेदन करें
- यूजर मेनुअल पढ़ें, जो यहां उपलब्ध है: https://foscos.fssai.gov.in/user-manual
यदि किसी को इस बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो वे FSSAI हेल्पलाइन 1800112100 पर कॉल कर सकते हैं या helpdesk-foscos@fssai.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.
यह पहल क्यों जरूरी है?
FSSAI का यह कदम सड़क पर खाने-पीने का सामान बेचने वालों को फायदा पहुंचाएगा. फ्री सुविधा होने से हर फेरीवाला रजिस्ट्रेशन कराएगा और इससे ग्राहकों का उनपर भरोसा बढ़ेगा.
Latest Stories

अगर बंद हो जाता भारत-रूस ट्रेड, 137 डॉलर पहुंच जाता कच्चा तेल; इन वजहों से काम नहीं आया अमेरिका का ‘प्रेशर गेम’

सोना-चांदी की चमक बरकरार, 24K सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ; MCX पर मामूली गिरावट

Bank Holiday: 2 अगस्त को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
