Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल, दो ही सप्ताह में हो गई तीन महीने की भरपाई

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी लेटेस्ट Forex Reserve Data के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल आया है. रिजर्व बैंक की तरफ से रिपोर्ट किए डाटा के मुताबिक बीते दो सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व में इतना बड़ा उछाल आया है कि इससे देश का खजाना तीन के महीने शीर्ष पर पहुंच गया है.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार Image Credit: Money9

Reserve Bank ने शुक्रवार 21 मार्च को Forex Reserve का सप्ताहिक Data रिलीज किया है. इस डाटा में 7 और 14 मार्च को खत्म हुए सप्ताह के लिए भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति को रिपोर्ट किया गया है. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल आया है, जिससे भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तीन महीने यानी 13 दिसंबर के बाद शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है.

एक सप्ताह में कितना बढ़ा?

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी डाटा से पता चलता है कि 7 मार्च खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 15.27 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है. माना जा रहा है कि इस विदेशी मुद्रा भंडार में यह बड़ा उछाल असल में RBI की तरफ से किए गए फॉरेक्स स्वैप की वजह से आया है.

तीन महीने के शीर्ष पर पहुंचा रिजर्व

अगस्त 2021 के बाद यह एक ही सप्ताह में आया सबसे बड़ा उछाल है. वहीं, 14 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में 30.5 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. इस तरह अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 654.27 अरब डॉलर हो गया है, जो 13 दिसंबर के बाद तीन महीने का शीर्ष स्तर है.

कितना बढ़ा FCA

विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे अहम हिस्से फॉरेन करेंसी एसेट्स यानी FCA में 7 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में 13.93 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था. वहीं, 14 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में यह 9.6 करोड़ डॉलर घटा है. इस तरह फिलहाल भारत का FCA 557.18 अरब डॉलर पहुंच पर पहुंच गया है.

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

7 और 14 मार्च को गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा हुआ है. 7 मार्च को गोल्ड रिजर्व में 1 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ था. वहीं, 14 मार्च को खत्म सप्ताह में इसमें 6.6 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. फिलहाल भारत का गोल्ड रिजर्व 74.39 अरब डॉलर के स्तर पर है.

7 मार्च को भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति
14 मार्च को भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति

SDR और आईएमएफ रिजर्व भी बढ़े

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 7 मार्च को भारत के SDR में 21.2 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ. वहीं, 14 मार्च को यह 5.1 करोड़ डॉलर बढ़ा है. इस तरह फिलहाल SDR 18.26 अरब डॉलर पहुंच गया है. वहीं, आईएमएफ के साथ भारत के रिजर्व की स्थिति में 7 मार्च को 6.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ, जबकि 14 मार्च को इसमें 28.3 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. इस तरह फिलहाल भारत का आईएमएफ रिजर्व बढ़कर 4.43 अरब हो गया है.

Latest Stories

Trump Tariffs vs Modi Reforms: AI Jobs बने ढाल, FinMin की रिपोर्ट में दावा-टैरिफ बम का असर सीमित

यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त सितंबर में आ सकते हैं भारत, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर होगी चर्चा

ट्रंप के 50% टैरिफ से घबराने की जरूरत नहीं, भारत पर नहीं होगा ज्यादा प्रभाव; एक्सपर्ट ने बता दी वजह

‘हम साथ आ जाएंगे’… 50% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी वित्त मंत्री ने ट्रंप और पीएम मोदी के रिश्ते को लेकर कही ये बात

कपड़ा एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए भारत ने बनाया प्लान, टैरिफ को मात देने के लिए 40 देशों में चलाएगा ये प्रोग्राम

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाई, रेहड़ी-पटरी वालों को अब मिलेगा अधिक लोन