ग्लोबल डिमांड में सुधार से Gold में जबरदस्त उछाल! दिल्ली में 2,000 रुपये बढ़ गया 10 ग्राम सोना का भाव
ग्लोबल डिमांड में सुधार के चलते दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 2,000 रुपये उछलकर 1,27,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. दो दिन में गोल्ड में 3,300 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी का भाव भी 1,61,300 रुपये पर पहुंच गया है.
घरेलू सराफा बाजारों में बुधवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और निवेशकों की बढ़ती खरीदारी के बीच दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 2,000 रुपये उछलकर 1,27,900 रुपये पर पहुंच गया. पिछले दो सत्रों में यह कीमती धातु कुल 3,300 रुपये चढ़ चुकी है.
दो दिन में 3,300 रुपये की तेजी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार के बंद भाव 1,25,300 रुपये से बढ़कर बुधवार को 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये की तेजी के साथ 1,25,900 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को लाल किले के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 4,100 डॉलर के पार
वैश्विक स्तर पर भी सोने की चमक बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 4,127.59 डॉलर प्रति आउंस पर लगभग स्थिर रहा, जबकि स्पॉट सिल्वर 0.86 फीसदी बढ़कर 51.66 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया. विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका में सरकार के दोबारा खुलने की उम्मीदों ने निवेशकों में विश्वास बढ़ाया है, जिससे सोने को मजबूती मिल रही है.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, गोल्ड में लगातार तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के कारण है. अमेरिका में सरकार के दोबारा खुलने की संभावना से बाजार में सकारात्मक भावनाएं हैं. इससे आर्थिक आंकड़े जारी हो सकेंगे जो दिसंबर में फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों के फैसले के लिए अहम होंगे.
सिल्वर में भी तेज रफ्तार
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई. बुधवार को चांदी 5,540 रुपये उछलकर 1,61,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गई. सोमवार को इसका भाव 1,55,760 रुपये प्रति किलोग्राम था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि औद्योगिक मांग और निवेशकों के रुख से आने वाले दिनों में चांदी में भी तेजी का रुझान जारी रह सकता है.
विशेषज्ञ क्या कहते हैं
कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इसके अलावा मध्य पूर्व में जारी भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े अनिश्चित संकेतों ने भी गोल्ड को सपोर्ट दिया है.
Latest Stories
HAL Q2 Results: डिफेंस कंपनी के मुनाफे में 10 फीसदी का उछाल, रेवेन्यू 6,628.61 करोड़ हुआ
एक दशक के निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, अक्टूबर में 0.25% रहा CPI, क्या अब ब्याज दर घटाएगा RBI?
PSB Merger: देश में केवल 4 सरकारी बैंक! सीधे चीन-अमेरिका को टक्कर, जानें मर्जर की इनसाइड स्टोरी
