सोना 3040 रुपये उछला, चांदी ने लगाई 5800 रुपये की बड़ी छलांग; जानें क्या है ताजा भाव
सोने और चांदी के बाजार में इन दिनों असामान्य हलचल देखी जा रही है, जिसने निवेशकों और ग्राहकों दोनों का ध्यान खींच लिया है. वैश्विक संकेतों, मौसमी मांग और आर्थिक अनुमानों के बीच कीमती धातुओं में तेज रुझान दिखाई दे रहा है, जिससे बाजार में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
Gold Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने ने एक बार फिर तेजी पकड़ी और कीमतें रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच गईं. वैश्विक बाजार में मजबूती, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और घरेलू स्तर पर शादी सीजन की मजबूत मांग ने मिलकर सोने को नया सहारा दिया. इस माहौल में निवेशकों का रुझान भी गोल्ड की ओर बढ़ता दिख रहा है, जिससे कीमतों में तेज उछाल दर्ज हुआ.
दिल्ली में सोना 3040 रुपये उछला, ऑल-टाइम हाई के करीब
नई दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 3,040 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,33,200 रुपये पर पहुंच गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी तेजी के साथ 1,32,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. ट्रेडर्स का कहना है कि यह तेजी सोने को उसके ऑल टाइम हाई, 99.9% शुद्धता पर 1,34,800 रुपये और 99.5% पर 1,34,200 रुपये के बेहद करीब ले आई है.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट साउमिल गांधी ने कहा कि नरम अमेरिकी डॉलर, फेडरल रिजर्व से अगले सप्ताह संभावित दर कटौती की उम्मीदें, बड़े बैंकों के सकारात्मक अनुमान और केंद्रीय बैंकों की खरीद बढ़ने से सोने को लगातार समर्थन मिल रहा है.
चांदी भी चमकी, 5800 रुपये उछलकर 1,77,000 रुपये पर
सोने के साथ-साथ चांदी में भी तेजी जारी है. यह लगातार पांचवें दिन उछाल के साथ 5,800 रुपये बढ़कर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वैश्विक बाजार में भी चांदी की चमक बढ़ी है, जहां स्पॉट सिल्वर 2% उछलकर 57.85 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई. चांदी ने बीते सप्ताह में 15.7% की तेजी दिखाई है और 2025 की शुरुआत से अब तक कीमत दोगुनी हो चुकी है.
ऑगमोंट की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चैनानी ने कहा कि चांदी की यह तेजी निवेशकों को भी चौंका रही है. पिछले 11 महीनों में इसमें लगभग 100% उछाल दर्ज हुआ है, जबकि इसी अवधि में सोना लगभग 60% ही बढ़ा है. उनके मुताबिक कम सप्लाई, भारत की बढ़ती मांग, औद्योगिक जरूरतें और टैरिफ के चलते इस साल चांदी में तेजी बनी हुई है.
वैश्विक बाजार में सोने की रफ्तार, डॉलर कमजोर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 42.29 डॉलर यानी 1% बढ़कर 4,261.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. डॉलर इंडेक्स 0.19% फिसलकर 99.27 पर रहा, जिसने सोने को और मजबूत किया.
कोटक सिक्योरिटीज़ की अवनीशा चेनवाला ने बताया कि अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग PMI, ADP रोजगार आंकड़े, सर्विस PMI और कोर PCE डेटा से पहले सोने में मजबूती बनी हुई है. साथ ही फेड चेयर जेरोम पॉवेल के संबोधन और केविन हैसेट जैसे दर कटौती समर्थक दावेदार का नाम आगे आने से बाजार में ब्याज दरों में कटौती की अटकलें और तेज हुई हैं. सोने ने इस साल अब तक 1,656 डॉलर यानी 63.6% की बढ़त दर्ज की है, जो निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाती है.